IPL 2022: आईपीएल से पहले धोनी ने अचानक छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा संभालेंगे टीम की कमान
Ravindra Jadeja appointed as the new CSK captain: धोनी की जगह अब टीम की कमान रविंद्र जडेजा संभालते नजर आएंगे. जडेजा को चेन्नई ने इस सीजन के लिए 16 करोड़ में रिटेन किया था.
धोनी ने छोड़ी कप्तानी.
धोनी ने छोड़ी कप्तानी.
Ravindra Jadeja appointed as the new CSK captain: अपने फैसले से अक्सर लोगों को हैरान करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और चौंकाने वाला फैसला किया है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. धोनी की जगह अब टीम की कमान रविंद्र जडेजा संभालते नजर आएंगे. जडेजा को चेन्नई ने इस सीजन के लिए 16 करोड़ में रिटेन किया था.
आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली सीएसके की टीम पहली बार धोनी की कप्तानी के बगैर कोई सीजन खेलेगी. ऐसा पहली बार होगा जब टीम में धोनी एक खिलाड़ी के रूप में पूरा सीजन खेलेंगे. इससे पहले सुरेश रैना कुछ मौकों पर चेन्नई की कप्तानी करते नजर आए हैं. जडेजा साल 2012 से चेन्नई की टीम में खेल रहे हैं. जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से ही लगातार टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. सीएस के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि धोनी इस सीजन ही नहीं बल्कि आने वाले सीजन भी बतौर खिलाड़ी चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
धोनी के बाद जडेजा संभालेंगे टीम की कमान
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी शेयर की है. धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 से पहले रिटेन कर लिया था. उनके साथ रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया गया था. इन सभी खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम का अगला कप्तान माना जा रहा था. अब जडेजा को कप्तानी अधिकारिक रूप से सौंप दी गई है और वह टीम के लिए बतौर कप्तान भी अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे.
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल सीजन
पीटीआई के मुताबिक धोनी साल 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे थे. यह उनका बतौर खिलाड़ी भी आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा चैंपियन सीएसके शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
03:21 PM IST