Amul के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, कल से दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा दूध, चेक करें नई प्राइस लिस्ट
Mother Dairy price hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. 17 अगस्त से दूध के कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Mother Dairy price hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. मदर डेयरी ने बताया कि बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. कंपनी ने कहा कि दूध की कीमतों में यह इजाफा इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण किया जा रहा है. यह पिछले पांच महीनों के दौरान कई गुना बढ़ गया है. बता दें कि इससे पहले अमूल (Amul) ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है.
मंगलवार को एक बयान में कंपनी ने बताया, "मदर डेयरी 17 अगस्त, 2022 से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है. नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी."
Mother Dairy raises its liquid milk prices by Rs 2/litre with effect from August 17. The new prices will be applicable for all milk variants. pic.twitter.com/apzJwFt9wj
— ANI (@ANI) August 16, 2022
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्यों बढ़ी कीमतें
कंपनी ने आगे बताया कि जैसे कच्चे दूश की फार्म कीमतों में वृद्धि इस समय में 10-11 फीसदी तक हो गई है. इसी तरह चारे की कीमतों में भी इस दौरान हीटवेव के कारण इजाफा देखा गया. देश में इस बार पड़ी भारी गर्मी का भी कीमतों पर असर देखने को मिला है.
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने कहा कि कस्टमर्स को केवल फार्म प्राइस में हुई वृद्धि का आंशिक हिस्सा पास किया जा रहा है, जिससे कि कस्टमर्स और स्टेकहोल्डर्स दोनों के हितों की रक्षा की जा सके.
अमूल ने भी बढ़ाए दाम
गौरतलब है कि, देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल (AMUL) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 500 मिली के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे. नई कीमतों के मुताबिक, अब कस्टमर्स को अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 31 रुपये, अमूल ताजा के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 25 रुपये और अमूल शक्ति के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 28 रुपये देने होंगे.
06:10 PM IST