मदर डेयरी नागपुर में लगाएगी डेयरी प्लांट, किसानों से रोजाना 30 लाख लीटर खरीदेगी दूध- गडकरी
कंपनी किसानों से प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध खरीदेगी. इससे नागपुर और विदर्भ के अन्य जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा.
किसानों से रोजाना 30 लाख लीटर दूध खरीदेगी मदर डेयरी. (Image- Freepik)
किसानों से रोजाना 30 लाख लीटर दूध खरीदेगी मदर डेयरी. (Image- Freepik)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मदर डेयरी नागपुर (Mother Dairy) में एक प्रोजेक्ट में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके लिए सरकार उसे 10 हेक्टेयर जमीन देगी. नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की 9 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रस्तावित संयंत्र से डेयरी उत्पादों (Dairy Products) की देशभर में आपूर्ति की जाएगी.
उन्होंने कहा, कंपनी किसानों से प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध खरीदेगी. इससे नागपुर और विदर्भ के अन्य जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद होने लगी पैसों की बारिश, एक साल में कमाया ₹25 लाख
1974 में श्वेत क्रांति के तहत शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मदर डेयर नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है और ‘श्वेत क्रांति’ के तहत इसे 1974 में शुरू किया गया था.
क्षेत्र में रोजगार सृजन के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि 68,000 लोगों को MIHAN में नौकरी मिली है, जो कई फर्मों का घर है, रोजगार को जोड़ने से सरकार के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- कम लागत में लगाएं ये 3 फसल, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 PM IST