मुम्बई में दर्ज हुई प्री मानसून की बारिश, दिल्ली के लोगों को करना होगा इंतजार
केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से पहुंचा. लेकिन यह अब रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को मुम्बई में प्री मानसून की बारिश दर्ज की गई है. मुम्बई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. नासिक, औरंगाबाद, शिरड़ी और पुणे में भी प्री मानसून बारिश हुई है.
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में दर्ज की गई प्री मानसून की बारिश (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में दर्ज की गई प्री मानसून की बारिश (फाइल फोटो)
केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से पहुंचा. लेकिन यह अब रफ्तार पकड़ रहा है. मानसून लक्षद्वीप, केरल व तमिलनाडू की ओर तेजी से बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि मंगलवार तक पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून की बारिश दर्ज की जा सकती है. सोमवार को मुम्बई में प्री मानसून की बारिश दर्ज की गई है. मुम्बई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. नासिक, औरंगाबाद, शिरड़ी और पुणे में भी प्री मानसून बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान को ले कर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में बताया गया है कि 11 व 12 जून के बीच भारत के पश्चिम तट के पास अरब सागर में चक्रवाती तूफान आ सकता है. ये तूफान राज्य के तट से लगभग 300 किलोमीटर दूर होगा. इसी दौरान मुम्बई में मानसून प्रवेश करेगा.
दिल्ली में भी लेट पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि केरल में मानसून इस साल लगभग एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है. ऐसे में इसके दिल्ली पहुंचने में भी देरी होगी. सामान्य तौर पर 29 जून को दिल्ली में मानसून पहुंच जाता है. लेकिन इस साल तीन से चार दिनों की देरी के बाद मानसून दिल्ली पहुंचेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में सोमवार को गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में सोमवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 10 जून को इतना अधिक तापमान पहले कभी दर्ज नहीं किया गया. यह सामान्य से 08 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 06 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
07:50 PM IST