मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, देश के कई राज्यों में बारिश बरसाएगी 'कहर'
मॉनसून सीजन अब लौटने को है. लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अब भी अच्छा बरसकर जाएगा. हालांकि, इस बार उम्मीद से कम बारिश देखने को मिली है.
देश के दूसरे हिस्सों की बात करें तो तेज बारिश के चलते कई राज्यों रेड अलर्ट जारी किया गया है. (फोटो: PTI)
देश के दूसरे हिस्सों की बात करें तो तेज बारिश के चलते कई राज्यों रेड अलर्ट जारी किया गया है. (फोटो: PTI)
मॉनसून सीजन अब लौटने को है. लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अब भी अच्छा बरसकर जाएगा. हालांकि, इस बार उम्मीद से कम बारिश देखने को मिली है. लेकिन, देश के कई इलाकों में मॉनसून जमकर बरसा है. आने वाले दिनों में कुछ ऐसे ही हालात रहने के आसार है. एक तरफ दिल्ली-एनसीआर से मॉनसून रूठा है तो सेंट्रल इंडिया में यह जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी आसमान में बने रहेंगे बादल, हल्कि बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28° दर्ज किया गया, जबकि अधिक्तम तापमान 35°C तक पहुचने की उम्मीद. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. देश के दूसरे हिस्सों की बात करें तो तेज बारिश के चलते कई राज्यों रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट
गुजरात और छत्तीसगढ़ में आज बारिश का कहर दिख सकता है. मौसम विभाग की तरफ से इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा विदर्भ, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और तेलंगाना को भी तेज बारिश के चलते चेतावनी दी गई है. इस सभी राज्यों को आज ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्रपदेश, कर्नाटक समेत नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 5वीं बटालियन की पुणे की तीन टीमों को भारी वर्षा और बांधों से पानी आने के मद्देनजर कर्नाटक के बेलगावी के लिए भेज दिया गया है. मौसम विभाग ने चिक्कमगलुरु, कोडागु और शिमोगा के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. यहां 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया गया है. सोमवार, 9 सितंबर तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-NCR सूखा, मुंबई जमकर भीगा
दिल्ली में अब मॉनसून पर ब्रेक लग गया है. अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिस की उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर अगले हफ्ता भी सूखा ही रहेगा. वहीं, मुंबई में आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है. मुंबई में पिछले 36 घंटों में काफी बारिश हुई है. लेकिन, पिछले 12 घंटे में मुबंई को थोड़ी राहत मिली है. आने वाले हफ्ते में भी मुंबई में बारिश होने की संभावना है.
10:45 AM IST