देश के 80% हिस्सों में पहुंचा Monsoon, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; 30 June तक रहेगी जारी
Weather Update: मौसम विभाग की माने तो देश के 80 फीसदी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भी चेतावनी दी गई है.
Monsoon को लेकर नया अपडेट
Monsoon को लेकर नया अपडेट
Weather Update: देश के कई हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग की माने तो देश के 80 फीसदी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भी चेतावनी दी गई है. बता दें कि मॉनसून का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. एक तरफ पहाड़ों में भूस्खलन के मामले हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आई हैं, जहां देख सकते हैं कि मनाली और केदारनाथ जाते समय रास्ते में पड़ने वाले जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए केदारनाथ की यात्रा पर भी अगले आदेश तक यात्रा पर रोक लगा दी है.
इन राज्यों में अभी भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बीते दिनों की मानसून ने दस्तक दी थी जिसके बाद से यहां लगातार बारिश होती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अगर माने तो लगातार 30 तारीख तक इसी तरीके से बारिश होती रहेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Odisha, पश्चिम बंगाल जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर, कैंसिल हैं ये 18 Trains, चेक कर लीजिए Railway का Schedule
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में महज 2 दिनों की बारिश कि जून के महीने में सामान्य से अधिक दर्ज की गई है. मॉनसून (Monsoon) की वजह से लगातार चिपचिपी गर्मी का सामना करने वाले लोगों को भी काफी राहत मिली है.
27 जून को किन राज्यों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उसमें पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्व राजस्थान, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल (गंगा वाला हिस्सा), असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पोर्टफोलियो को दें क्वॉलिटी शेयरों की पावर, इन 5 स्टॉक्स में आ सकता है 30% तक रिटर्न
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा 27 और 28 जून को हल्की बारिश होने के आसार हैं और 29 जून को झमाझम बारिश हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 AM IST