Monsoon 2022: मॉनसून पूरा देश में पहुंचा, मौसम विभाग ने कहा-समय से पहले दिया दस्तक, जानें जुलाई में कैसा रहेगा तापमान
Monsoon 2022: मौसम विभाग ने कहा कि 8 जुलाई की सामान्य तिथि से छह दिन पहले शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है.
जुलाई में देशभर में सामान्य या सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है.
जुलाई में देशभर में सामान्य या सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है.
Monsoon 2022: गुजरात और राजस्थान में मौसमी बारिश की शुरुआत के साथ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया है भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को यह जानकारी दी.मौसम विभाग ने कहा कि 8 जुलाई की सामान्य तिथि से छह दिन पहले शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है.पीटीआई की खबर के मुताबिक,1 जून की सामान्य तिथि से तीन दिन पहले 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत केरल में हुई थी. हालांकि, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अहम दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का डेवलपमेंट सुस्त रहा है. देश में बारिश में आठ प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है
आने वाले महीनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा
खबर के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मानसून (Monsoon 2022) रफ्तार पकड़ेगा और जुलाई में देश में अच्छी बारिश होगी. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन लोग उमस से परेशान रह सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बूंदा-बांदी और धूप के चलते उमस में बढ़ोतरी होगी. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के दौरान पूरे देश में औसत बारिश सामान्य होगी. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा तापमान
जुलाई में देशभर में सामान्य या सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है. जबकि हिमालय और प्रायद्वीपीय हिस्सों की तलहटी के कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे अधिकतम तापमान रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.जबकि देश के बाकी हिस्सों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा न्यूनतम तापमान रह सकता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शनिवार सुबह ही बादल (Monsoon 2022) छाए रहे और दिन में हल्की बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी (IMD) बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले दो दिन में हुई हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई हिस्सों में जलजमाव की भी खबर है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे संतोषजनक (71) कैटेगरी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.
03:30 PM IST