मॉनसून: पहली बारिश का पहला अनुमान, IMD ने बताया- कब, कहां, कितने बरसेंगे मेघा
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने मॉनसून को लेकर दीर्घ अवधि (Long Range Forecast) अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान है.
चार महीने (जून-सितंबर) का दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून को केरल में दस्तक दे सकता है. (PTI)
चार महीने (जून-सितंबर) का दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून को केरल में दस्तक दे सकता है. (PTI)
मॉनसून (Monsoon) की पहली बारिश कब होगी इसका अनुमान आ गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साल के पहले दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने मॉनसून को लेकर दीर्घ अवधि (Long Range Forecast) अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान है. मॉनसून सीजन यानी जून-सितंबर के दौरान 100 फीसदी बारिश होने की उम्मीद जताई है. हर साल अप्रैल और जून में मौसम विभाग पूरे देश में मॉनसून की स्थिति का अनुमान जारी करता है.
अच्छे मानसून से क्या होगा?
भारतीय अर्थव्यवस्था में मॉनसून का अहम रोल है. शेयर बाजार से लेकर उद्योग जगत पर मॉनसून के पूर्वानुमान का बड़ा असर पड़ता है. सीजन में अच्छी बारिश होती है तो शेयर बाजार और उद्योग जगत में उत्साह का माहौल होता है. वहीं, बारिश कम रहने की संभावना पर अर्थव्यवस्था के सुस्ती की तरफ बढ़ने की संभावना बढ़ती है. देश के होने वाली कुल बारिश का 70 फीसदी हिस्सा मॉनसून का होता है. वहीं, सोयाबीन, कपास, दलहन, चावल जैसी फसलों की बुआई मॉनसून पर निर्भर होती है.
मॉनसून की जानकारी देते हुए IMD ने कहा कि इस साल देश में सामान्य मॉनसून रहेगा. औसत की 100 फीसदी बारिश हो सकती है. हालांकि, इसमें +5 या -5% की गुंजाइश है. जून से सितंबर तक 100 फीसदी (सामान्य) तक बारिश हो सकती है. पांच जून से 13 सितंबर तक लगभग 100 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है. दूसरे चरण का पूर्वानुमान जून के पहले सप्ताह में जारी होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान.
- सामान्य से कम मॉनसून की 9% संभावना: IMD
- सामान्य से ज्यादा मॉनसून की संभावना अधिक: IMD
- कृषि, अर्थव्यवस्था के लिए सामान्य मॉनसून अहम: IMD
- मई, जून तक मॉनसून की स्थिति और साफ होगी: IMD
- मई के अंत या जून के पहले हफ्ते में दूसरा अनुमान जारी करेंगे
- LPA का 100% बारिश होने का अनुमान: IMD
- LPA: Long Period Average
- कई राज्यों में मॉनसून 7-10 दिनों की देरी से आने का अनुमान.
- केरल में 1 जून को मॉनसून की दस्तक संभव.
- मुंबई में 11 जून को मॉनसून की दस्तक संभव.
- दिल्ली में 27 जून को मॉनसून की दस्तक संभव.
- पुणे में 10 जून को मॉनसून की दस्तक संभव.
- कोलकाता में 11 जून को मॉनसून की दस्तक संभव.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एक जून को केरल में दस्तक देगा मॉनसून
चार महीने (जून-सितंबर) का दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून को केरल में दस्तक दे सकता है. लॉकडाउन और कोरोना के बीच देश की अर्थव्यवस्था के लिए ये पूर्वानुमान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. किसानों की नजरें भी अच्छे मॉनसून की तरफ टिकी हैं. मौजूदा समय में देश के मध्य भागों में गर्मी का असर दिखना शुरू हो चुका है. गुजरात के कई इलाके लू की चपेट में आ गए हैं. अब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसका असर नजर आ सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.
02:42 PM IST