Monkeypox Case in Delhi: दिल्ली पहुंचा मंकीपॉक्स, राजधानी में मिला वायरस की चपेट में चौथा मरीज- जानिए पूरी डीटेल
Monkeypox Case in Delhi: दिल्ली में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स वायरस (Total Monkey Pox Cases in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई.
Monkeypox Case in Delhi: मंकीपॉक्स वायरस (Monkey Pox in India) का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बढ़ता प्रकोप देशवासियों की चिंताओं को बढ़ा रहा है. आज यानी 24 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स वायरस (Total Monkey Pox Cases in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई. इससे पहले केरल में इस वायरस के तीन मरीज मिले थे. ये तीनों मरीज UAE से लौटे थे लेकिन दिल्ली में मिले संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है.
मरीज का इलाज जारी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि, '31 वर्षीय पुरुष में मंकीपॉक्स वायरसन (Monkey Pox Virus in Delhi) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस मरीज का इलाज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College Delhi) में चल रहा है. अगर लक्षण (Monkey Pox Symptoms) की बात करें तो संक्रमित मरीज को तेज बुखार के साथ साथ शरीर पर फफोले जैसे निशान दिखाए दे रहे हैं. मरीज को आइसोलेट वार्ड (Monkey Pox Isolate Ward) में रखा गया है.'
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) का मरीज मिलने के बाद कहा कि, 'घबराने की जरूरत नहीं है.' केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मंकीपॉक्स का पहला मामला दिल्ली में सामने आया है. मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित कर दिया है. वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक ‘असाधारण’ स्थिति है, जो अब वैश्विक इमरजेंसी बन गया है.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया। मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। हमने LNJP में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/GJ3RSQYZNN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:32 PM IST