छठ पर दूध हुआ महंगा, 2 रुपए/लीटर तक बढ़ाए रेट
बिहार में छठ के दौरान दूध के रेट बढ़ गए हैं. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन यानी कम्फेड ने दूध के दामों में इजाफा किया है. यह इजाफा दो रुपये प्रति लीटर की दर से किया गया है.
बढ़े दाम का प्रभाव शनिवार यानी 2 नवम्बर से लागू हो गया है. (Dna)
बढ़े दाम का प्रभाव शनिवार यानी 2 नवम्बर से लागू हो गया है. (Dna)
बिहार में छठ के दौरान दूध के रेट बढ़ गए हैं. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन यानी कम्फेड ने दूध के दामों में इजाफा किया है. यह इजाफा दो रुपये प्रति लीटर की दर से किया गया है. बढ़े दाम का प्रभाव शनिवार यानी 2 नवम्बर से लागू हो गया है.
दही के दाम नहीं बढ़े
बिहार में दूध समेत दूध उत्पाद के दाम में बढ़ोतरी की गई है. घी, मखन, पनीर, मिल्क केक, गुलाबजामुन, बालूशाही के दाम में इजाफा किया गया है. वही दही, छाछ, लस्सी के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
इसके अलावे जानवरों के आहार के दाम में भी इजाफा किया गया है. तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से यह इज़ाफ़ा हुआ है. कम्फेड ने दरों में बढ़ोतरी को किसानों और दूध उत्पादकों के हित मे बताया है. कम्फेड के मुताबिक पिछले 2017 से दूध और दूध उत्पाद में बढ़ोतरी नहीं की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रांसपोर्टेशन, पालीथिन अन्य प्रोडक्ट में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही दूध उत्पादकों को 1.26 प्रति लीटर के दर से फायदा मिलेगा.
नए रेट
> फुल क्रीम 50 रुपये प्रतिलीटर
हॉफ लीटर का दर 25 रुपये
> स्टैंडर्ड के दाम 43 रुपये प्रति लीटर
आधे लीटर का दर 22 रुपये
> गाय दूध 41 प्रतिलीटर
आधे लीटर का दाम 21 रुपये
> टोंड मिल्क 39 रुपये प्रतिलीटर
हॉफ लीटर 20 रुपये
> डबल टोंड 35 रुपये प्रतिलीटर
हाफ लीटर 18 रुपये
> टी स्पेशल 38 रुपये प्रतिलीटर
19 रुपये में हॉफ लीटर
> बिहार से बाहर जाने वाले दूध के दाम में भी वृद्धि
> घी-500 ग्राम-230 रुपये
> पनीर-200 ग्राम-68 रुपये
> मिल्क केक और पेड़ा 250 ग्राम-90 रुपये
> मखन-100 ग्राम-46 रुपये
> गुलाब जामुन और बालूशाही-210 किलोग्राम
02:18 PM IST