यहां आलू बिक रहा 17 हजार रुपए किलो, दूध की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Venezuela: दरअसल यह देश काफी लंबे समय से आर्थिक हालात से जूझ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि लोगों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं. भूखमरी इस कदर है कि लोग एक किलो चावल के लिए हत्याएं कर रहे हैं.
देश में आर्थिक संकट के चलते हालात इतने खराब हो चुके हैं. (फोटो: Pixabay)
देश में आर्थिक संकट के चलते हालात इतने खराब हो चुके हैं. (फोटो: Pixabay)
आप सामान्यत: आलू 10-20 रुपए किलो और दूध 45-52 रुपए प्रति लीटर के भाव पर खरीदते होंगे, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां आलू 17 हजार रुपए किलो बिक रहा है. वहीं दूध 5 हजार रुपए लीटर के भाव पर बिक रहा है. आपको यह जानकर झटका लग सकता है, मगर यह सच है. ये जगह है वेनेजुएला. दरअसल यह देश काफी लंबे समय से आर्थिक हालात से जूझ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि लोगों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं. भूखमरी इस कदर है कि लोग एक किलो चावल के लिए हत्याएं कर रहे हैं.
दुनिया से नहीं मांग रहे मदद
यहां इतनी खराब आर्थिक हालात के बावजूद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अंतरराष्ट्रीय मदद लेने के लिए तैयार नहीं हैं. मादुरो का कहना है कि उनका देश भिखारी नहीं है. यहां के लोगों में काफी रोष है. देश में आर्थिक संटक के चलते हालात इतने खराब हैं कि लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.
कीमतें सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे
आर्थिक संकट के चलते वेनेजुएला में एक किलो चिकन की कीमत 10277 रुपए है, जबकि किसी रेस्त्रां में खाना खाने के लिए लोगों को 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. इसी तरह, एक दर्जन अंडे 6535 रुपए में, टमाटर 11 हजार रुपए किलो, मक्खन 16 हजार रुपए, 17 हजार रुपए किलो आलू, रेड टेबल वाइन 95 हजार रुपये, घरेलू बीयर 12 हजार में और कोका कोला की दो लीटर बोतल 6 हजार रुपए में बिक रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजनीतिक संकट काफी गहरा
वेनेजुएला में राजनीतिक संकट काफी गहरा गया है. मनीभास्कर की खबर के मुताबिक, मादुरो के अलावा विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित कर रखा है. जुआन गुएदो चीन समेत उन देशों की यात्रा कर रहे हैं जो मादुरो को समर्थन देते हैं. जबकि कई पश्चिमी देश गुएदो को समर्थन देने की बात कही है. मादुरो ने विश्वास जताया है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और वेनेजुएला के लोगों को मदद मिल सकेगी. मादुरो देश में आम चुनाव की चेतावनी को मानने से मना कर चुके हैं.
06:05 PM IST