MDH के महाशय जी बोले-मैं बिल्कुल स्वस्थ...पता नहीं क्यों फैलाई अफवाह?
एमडीएच (MDH) मसाले के चेयरमैन धर्मपाल गुलाटी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया में उनकी मौत की अफवाह चल रही थी. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है.
धर्मपाल गुलाटी ने अपील करते हुए कहा है कि उनकी सेहत के बार में कयास ना लगाए जाएं और वह पूरी तरह से ठीक हैं. (फाइल फोटो)
धर्मपाल गुलाटी ने अपील करते हुए कहा है कि उनकी सेहत के बार में कयास ना लगाए जाएं और वह पूरी तरह से ठीक हैं. (फाइल फोटो)
एमडीएच (MDH) मसाले के चेयरमैन धर्मपाल गुलाटी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया में उनकी मौत की अफवाह चल रही थी. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. धर्मपाल गुलाटी ने अपील करते हुए कहा है कि उनकी सेहत के बार में कयास ना लगाए जाएं और वह पूरी तरह से ठीक हैं.
जी हिन्दुस्तान की टीम जब धर्मपाल गुलाटी के घर पहुंची तो पता चला कि उनके दफ्तर पर दो दिन से लगातार उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए फोन आ रहे हैं. जी हिन्दुस्तान से एक्सक्लूसिव बातचीत में धर्मपाल जी ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनक बारे में किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार न फैलाया जाए. इस अफवाह से उनकी परिवार बहुत परेशान था.
धर्मपाल जी ने जी हिन्दुस्तान से कहा-'मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. पता नहीं क्यों अच्छे भले आदमी को मार दिया. यह सब तमाशा है. यह झूठी खबर उड़ाई गई है, इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.' धर्मपाल जी के एक रिश्तेदार ने कहा कि यह अफवाह शनिवार सुबह से ज्यादा फैली. शुक्रवार रात को यह बात किसी ने सोशल मीडिया पर डाली थी. हमने शनिवार को सोशल मीडिया के स्वस्थ होने का एक वीडिया भी अपलोड किया था. हम उनकी मौत की खबर का पूरी तरह से खंडन करते हैं. महाशय जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. यहां तक कि बीमार भी नहीं हैं. वह सुबह से एक कार्यक्रम में बैठे थे. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें स्वस्थ बनाए रखें. एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि महाशय जी की दीर्घआयु रहेगी और यह अमर हैं और अमर ही रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कौन हैं धर्मपाल गुलाटी जी
एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च 1927 को सियालकोट में हुआ था. 1933 में इन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. 1937 में महाशय जी ने पिता की मदद से शीशे का छोटा सा बिजनेस शुरू किया. उसके बाद साबुन और दूसरे कई बिजनेस किए लेकिन उनका मन नहीं लगा. बाद में उन्होंने मसालों का कारोबार शुरू किया, जो उनका पुश्तैनी कारोबार था.
महाशय धर्मपाल के परिवार ने छोटी सी पूंजी से कारोबार शुरू किया था लेकिन, कारोबार में बरकत के चलते वह दिल्ली के अलग–अलग इलाकों में दुकान दर दुकान खरीदते चले गए. परिवार ने पाई–पाई जोड़कर अपने धंधे को आगे बढ़ाया और मिर्च-मसालों की बिक्री जब ज्यादा होने लगी तो उनकी पिसाई का काम घर के बजाए अब पहाड़गंज की मसाला चक्की में होने लगा था. 92 साल के धर्मपाल मसालों की दुनिया में आज बेमिसाल हैं. उनकी कंपनी सालाना अरबों रुपयों का कारोबार करती है. लेकिन एक तांगे वाले से अरबपति बनने की उनकी ये अदभुत कामयाबी 60 साल की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है.
10:34 AM IST