Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: ग्राम पंचायत चुनावों की काउंटिंग जारी, जानें कौन रहा रेस में आगे
Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम आज (20 दिसंबर, 2022) आने हैं. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है.
Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: ग्राम पंचायत चुनावों की काउंटिंग जारी, जानें कौन रहा रेस में आगे
Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: ग्राम पंचायत चुनावों की काउंटिंग जारी, जानें कौन रहा रेस में आगे
Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुई वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. जलगांव जिले के 123 ग्राम पंचायतों का रिजल्ट आज सामने आने वाला है. जलगांव के इन ग्राम पंचायतों के 899 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. इनमें से 784 ग्राम पंचायतों के सदस्यों के लिए और 115 सरपंचों के लिए चुनाव हुए हैं.
जानें कौन रहा रेस में आगे
यहां मोहाडी ग्राम पंचायत की बात करें गुजरात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.आर.पाटील की बेटी भाविनी पाटिल ने सदस्य के चुनाव जीत लिया है. लेकिन उनका ग्राम विकास पैनल यहां से हार गया है. उनके पैनल को दस में से सिर्फ तीन सीटें ही मिली हैं, जबकि सरपंच की सीट समेत सात सीटों पर लोकशाही उन्नति पैनल के शरद पाटील के गुट को जीत मिली है. यहां बीजेपी वर्सेस बीजेपी ही लड़ाई थी. शरद पाटील ने इस जीत को धन शक्ति के विरुद्ध जनशक्ति की जीत बताई है और कहा कि पिछले पांच सालों में गांव ने जो तानाशाही देखी, उसका अब अस्त हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सतारा में एनसीपी की वापसी, शंभूराज देसाई को लगा झटका
एकनाथ शिंदे गुट के नेता और मंत्री शंभूराज देसाई को बड़ी शिकस्त मिली है. दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस ने सतारा जिले की कऱ्हाड तालुका के किवल ग्राम पंचायत (Kival Gram Panchayat) की 12 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है और शिंदे गुट को शिकस्त दी है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्राम पंचायत चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को शानदार जीत मिली है. राज्य में 3 हजार 29 ग्राम पंचायतें हैं. उन्होंने कहा है कि हम पूरे विदर्भ, कोंकण में फैल गए हैं.
महाराष्ट्र की 7,751 ग्राम पंचायतों में से 4,102 के नतीजे जारी
अब तक के परिणाम-
बीजेपी-शिंदे गुट – 1748
महाविकास आघाडी – 1640
अन्य – 714
बीजेपी- 1206
शिंदे गुट- 542
एनसीपी- 729
उद्धव गुट- 410
कांग्रेस- 501
सरपंच रिक्ति 03
जिला ग्राम (पंचायत की संख्या)
अहमदनगर 203
अकोला 266
अमरावती 257
औरंगाबाद 219
बीड 704
भंडारा 363
बुलढाणा 279
चंद्रपुर 59
धुले 128
गढ़चिरौली 27
गोंदिया 348
हिंगोली 62
जलगांव 140
जालना 266
कोल्हापुर 475
लातूर 351
नागपुर 237
नंदुरबार 123
उस्मानाबाद 166
पालघर 63
परभणी 128
पुणे 221
रायगढ़ 240
रत्नागिरी 222
सांगली 452
सतारा 319
सिंधुदुर्ग 325
सोलापुर 189
ठाणे 42
वर्धा 113
वाशिम 287
यवतमाल 100
नांदेड़ 181
नासिक 196
06:06 PM IST