महादेव बैटिंग ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी मिला ED का समन
Mahadev Betting App मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड एक्टर हुमा कुरैशी को भी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने समन जारी किया है. रणबीर कपूर को पहले ही समन जारी किया जा चुका है.
महादेव बैटिंग ऐप मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरेशी को भी समन जारी किया है. टीवी एक्ट्रेस हीना खान को भी समन जारी किया गया है. इससे पहले एक्टर रणबीर कपूर को समन जारी किया गया था. इन सभी ने महादेव ऐप चलाने वाले के शादी में शिरकत की थी और पेमेंट के लिए हवाला का उपयोग किया गया था.
17 एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा
ED के रडार पर 17 फिल्म एक्टर हैं जिन्हें इस मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल कि कंपनी की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी. इसलिए उन्हें समन जारी किया गया है. कंपनी की सक्सेस पार्टी में भाग लेने वाले तकरीबन 8 लोग और ऐप का प्रमोशन करने वाले तकरीबन 15 एक्टर ED की राडार पर हैं.
रणबीर कपूर ने 2 हफ्ते का वक्त मांगा है
एक्टर रणबीर कपूर ने ED के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है. ED ने रायपुर ऑफिस में एक्टर को पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया है. बता दें कि इस कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. ये दुबई से इस कंपनी का संचालन कर रहे हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 PM IST