mAadhaar App: आसानी से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुड़े ये 35 काम, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
mAadhaar ऐप होने पर आपको हर समय अपना आधार कार्ड की हार्ड कॉपी में रखने की जरूरत नहीं है. इस ऐप में आप अपने आधार कार्ड की ऑफलाइन कॉपी भी डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
इस ऐप से 35 से ज्यादा सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.
इस ऐप से 35 से ज्यादा सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.
mAadhaar App: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज सभी भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. यह हमारी जिंदगी के कई अहम चीजों से जुड़ा हुआ है. बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड तक के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसका अपडेट रहना और इससे जुड़ी सुविधाओं तक हमारी पहुंच का आसान होना बहुत जरूरी है. ऐसे में UIDAI का mAadhaar ऐप बहुत काम आ सकता है. इस ऐप से एक ही जगह पर आधार से जुड़ी 35 सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
पहचान का एक वैलिड प्रमाण होने के अलावा एम आधार का उपयोग देश के कई महत्वपूर्ण जगहों पर किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति जिसका आधार कार्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है, वह इस ऐप पर आधार प्रोफाइल बना सकता है. mAadhaar ऐप भारत में Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस तरह mAadhaar ऐप कर सकते हैं डाउनलोड
स्टेप 1: अपने Android फोन पर Google Play Store और अपने iPhone पर ऐप स्टोर पर जाएं.
स्टेप 2: सर्च में mAadhaar टाइप करें और ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 3: डाउनलोड करने से पहले जांच लें कि क्या डेवलपर का नाम 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण' है.
स्टेप 4: एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद, नियम और शर्तें और उपयोग गाइडलाइंस और लैंग्वेज सेटिंग्स की जांच करें.
स्टेप 5: इसे जारी रखने से पहले उन्हें ध्यान से जरूर पढ़ लें.
इन सर्विसेज का उठा सकते हैं फायदा
यूजर्स mAadhaar ऐप पर जाकर ऑनलाइन फोन से आधार डाउनलोड, आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं, एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं, ऑफलाइन ईकेवाईसी करवा सकते हैं, क्यूआर कोड स्कैन करवा सकते हैं, आधार वेरीफिकेशन करवा सकते हैं, ईमेल वेरिफाई समेत 35 से अधिक सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
You can add up to 5 Aadhaar profiles in your #mAadhaarApp. OTP for authentication is sent to the registered mobile number of the Aadhaar holder.
— Aadhaar (@UIDAI) May 10, 2022
Download now -
Android : https://t.co/teI6gkbJnK
iOS : https://t.co/xdOAMVOYEj pic.twitter.com/ltVNtt3Rqp
इस ऐप में यूजर्स को Aadhaar Card Holder का पर्सनल सेक्शन मिलेगा, जिसमें आधार सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. वहीं नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद यूजर को अपने आधार या बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन को लॉक या अनलॉक करने का मौका भी मिलेगा. आधार लॉकिंग में आधार होल्डर अपने UID नंबर लॉक कर सकते हैं. यहां से नजदीकी आधार सेंटर खोज सकते हैं.
यह ध्यान रखें कि mAadhaar ऐप में अधिकतम 5 प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी जरूरी डीटेल्स दर्ज करने होंगे और उसके बाद ओटीपी देना होगा. एमआधार ऐप को देश में कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. एमआधार प्रोफाइल को एयरपोर्टस और रेलवे स्टेशनों पर प्रूफ आईडी के रूप में स्वीकार किया जाता है.
03:40 PM IST