नवंबर में दूसरी बार बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानिए कितना बढ़ा जेब पर बोझ
LPG Cylinder यानी घरेलू कुकिंग गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी दरअसल सरकार द्वारा LPG डीलर्स के कमीशन बढ़ाने की वजह से हुई है.
LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
LPG Cylinder यानी घरेलू कुकिंग गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी दरअसल सरकार द्वारा LPG डीलर्स के कमीशन बढ़ाने की वजह से हुई है. दिल्ली में सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर की कीमत 505.34 रुपये थी जिसके लिए अब 507.42 रुपये चुकाने होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले ऑयल मिनस्ट्री ने डीलरों का कमीशन बढ़ाने का आदेश दिया था. आदेश के अनुसार LPG वितरकों के कमीशन की नये सिरे से समीक्षा के लिए अध्ययन के लंबित होने के बीच परिवहन लागत, वेतन आदि में वृद्धि को देखते हुए अंतरिम उपाय के रूप में वितरकों का कमीशन 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए बढ़ाकर 50.58 रुपये प्रति सिलेंडर तथा 5 किलो के सिलेंडर के मामले में 25.29 रुपये करने का फैसला किया गया है. आपको बता दें किे नवंबर में दूसरी बार LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
इससे पहले 1 नवंबर को बढ़े थे LPG सिलेंडर के दाम
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 नवंबर को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी. सिलेंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से दाम में वृद्धि की गई थी. इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा था कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम 1 नवंबर से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएंगे.
सरकार 12 सिलेंडर पर देती है सब्सिडी
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह सातवीं वृद्धि है. तब से लेकर अब तक दाम 16.13 रुपये बढ़ गए हैं. LPG उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है. हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विभिन्न शहरों में ये हैं LPG सिलेंडर के दाम
19kg वाले LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़े
05:07 PM IST