Dimple Yadav Oath: संसद में सांसद के तौर पर डिंपल यादव ने ली शपथ, लोकसभा-राज्यसभा में पेश होने हैं ये बिल
Dimple Yadav Take Oath: आज लोकसभा में डिंपल यादव लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगी, इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा में कई अलग-अलग बिलों को पेश किया जाएगा.
Dimple Yadav Take Oath: मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद चुनाव जीतने वाली उनकी बहू डिंपल यादव आज लोकसभा में सांसद बनने की शपथ लेंगी. इसके अलावा आज लोकसभा में कई और भी बिल को पेश किए जाने की जानकारी है. बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद खाली पड़ी थी, जिसके बाद सीट पर उपचुनाव कराया गया. इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को मतदानों की वोटिंग हुई थी. 8 दिसंबर के दिन डिंपल यादव ने इस सीट से प्रचंड जीत दर्ज की और अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी (BJP) के रघुराज सिंह शाक्य से करीब 2.88 लाख मतों से पराजित किया. आज अपनी जीत को वैलिडेड करने के लिए डिंपल यादव मैनपुरी सांसद के तौर पर शपथ लेंगी.
लोकसभा में ये बिल होंगे पेश
डिंपल यादव का शपथ ग्रहण समारोह के अलावा आज देश की संसद में कई तरह के बिल पेश किए जाएंगे. भारत की विदेश नीति पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा सप्लीमेंट्री और अतिरिक्त ग्रांट पर भी चर्चा होगी. वहीं लोकसभा में आज एंटी मैरीटाइम पाइरेसी बिल, 2019 भी पेश किया जाएगा. इसे विदेश मंत्री एस जयशंकर बिल को पास कराने के लिए बिल को मूव करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्यसभा में आज पेश होंगे ये बिल
लोकसभा के अलावा राज्यसभा में कई बिलों के प्रस्ताव रखा जाएगा. राज्यसभा में द एनर्जी कंसर्वेशन अमेंडमेंड बिल 2022 पर चर्चा होगी. बता दें कि लोकसभा से ये बिल पास हो चुका है. बता दें कि 7 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है.
शीतकालीन सत्र में इन बिल पर होगी चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में मल्टी स्टेट कोओपरेटिव सोसाइटीज (अमेंडमेंड) बिल, 2022 को पेश करेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर एंटी मैरिटाइन पाइरेसी बिल, 2019 को पेश करेंगे.
11:27 AM IST