जरूरी काम से दूसरे शहर-राज्य जाना है तो जानें कैसे बनेगा epass, यह रही पूरी डिटेल
Coronavirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार Lockdown को आगे बढ़ा सकती है. इस बीच, कुछ स्पेशल और श्रमिक Train के जरिए फंसे हुए tourist, श्रद्धालु और मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है.
Coronavirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार Lockdown को आगे बढ़ा सकती है. इस बीच, कुछ स्पेशल और श्रमिक Train के जरिए फंसे हुए tourist, श्रद्धालु और मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. हालांकि Lockdown के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. लेकिन emergency में बाहर निकलने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके लिए Local administration पास जारी कर रहा है.
क्या है गाइडलाइन
राज्य सरकारें Home ministry की तय गाइडलाइन पर काम कर रही हैं. इसके तहत ही e-pass जारी किए जा रहे हैं. इसमें एक राज्य से दूसरे राज्य या एक राज्य में ही कहीं जाने तक पर epass जरूरी है. यानि आपको जिले या राज्य का बॉर्डर लांघने के लिए e pass लेना होगा. सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी किया है. ये पास सिर्फ मेडिकल या दूसरी इमरजेंसी में ही जारी होंगे.
Zee Business Live TV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बनेगा पास
E pass ऑनलाइन जारी हो रहे हैं. मसलन उत्तर प्रदेश में https://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx पर पास के लिए अप्लाई करना होगा.
इस पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha भरकर OTP मंगाना होगा. फिर उसे भरकर अप्लाई करना होगा.
अगले पेज में नाम, उम्र, एड्रेस, जहां जाना हो वहां की जानकारी देनी होगी.
इसमें यात्रा का कारण बताना होगा.
इसमें वाहन की RC और Aadhaar लगेगा.
इसके बाद अथॉरिटी इसका रिव्यू कर पास जारी करेगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
उत्तर प्रदेश : https://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx
पंजाब : https://epasscovid19.pais.net.in/
गोवा : https://www.goaonline.gov.in/
हिमाचल प्रदेश : https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply
महाराष्ट्र : https://covid19.mhpolice.in/registration
कर्नाटक : https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English
पश्चिम बंगाल : https://www.wb.gov.in/
केरल : https://pass.bsafe.kerala.gov.in/
गुजरात : https://www.digitalgujarat.gov.in/Citizen/CitizenService.aspx
झारखंड : https://epassjharkhand.nic.in/public/pan_reg.php
चंडीगढ़ : https://admser.chd.nic.in/dpc/SearchReports.aspx
बिहार : https://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.html
मध्य प्रदेश : https://mapit.gov.in/COVID-19/applyepass.aspx?q=apply
दिल्ली : https://59.180.234.21:8080/movementservices/login.html
उत्तराखंड : https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
तमिलनाडु : https://tnepass.tnega.org/#/user/pass
ओडिशा : https://edistrict.odisha.gov.in/login.do
असम : https://eservices.assam.gov.in/login.do?
तेलंगाना : https://epass-svc.app.koopid.ai/epassportal/widgets/dashboard.html
07:32 AM IST