कुंभ मेला में 41,500 रुपये प्रतिदिन में कुटी बुक कीजिए और 1.10 लाख में कीजिए विष्णु महायज्ञ
प्रयागराज में कुंभ मेला 2019 के आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है और कंपनियां वहां आने वाले तीर्थयात्रियों को दिव्यता का अनुभव कराने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
कुंभ 2019 में टीयूटीयू के सुपर लक्जरी टैंट (फोटो साभार- www.tutc.com)
कुंभ 2019 में टीयूटीयू के सुपर लक्जरी टैंट (फोटो साभार- www.tutc.com)
प्रयागराज में कुंभ मेला 2019 के आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है और कंपनियां वहां आने वाले तीर्थयात्रियों को दिव्यता का अनुभव कराने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. लक्जरी एकोमोडेशन मुहैया कराने वाली कंपनी दि अल्टिमेट ट्रैवलिंग कैंप (टीयूटीयू) ने कुंभ 2019 के लिए 'संगम निवास' नाम से कैंप सेवा देने की घोषणा की है. कैंप में सुपर लक्जरी टैंट की कीमत 1.24 लाख रुपये है. ये किराया तीन दिन के लिए है. इस प्रकार प्रतिदिन 41,500 रुपये देकर इन टेंट में रुका जा सकता है.
कंपनी के लक्जरी टैंट की कीमत तीन दिन के लिए 73,500 रुपये है. चार दिन के लिए ये टैंट 98,000 रुपये में उपलब्ध हैं. कंपनी का कहना है कि विशेष स्नान के दिनों में उसके टैंट की बुकिंग तेजी से हो रही है. कंपनी के लक्जरी टेंट की संख्या 17 और सुपर लक्जरी टेंट की संख्या 27 है.
इसके अलावा टीयूटीयू तीर्थयात्रियों के लिए विशेष पूजा की पेशकश भी कर रही है. कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 81,000 रुपये में सत चंड़ी महायज्ञ कराया जा सकता है. ये पूजा नौ दिन तक चलेगी और इसमें 7 पंडित शामिल होंगे. विष्णु महायज्ञ की दक्षिणा 1.10 लाख रुपये है. ये पूजा 11 दिन चलेगी और इसमें 7 पंडित शामिल होंगे. रुद्राभिषेक कराने के लिए 21000 रुपये दक्षिण देनी होगी. ये पूजा ढाई घंटे चलेगी और इसे एक पंडित कराएंगे. तीन घंटे तक महामृत्युंजय का जाप कराने की दक्षिणा 21,000 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी 2019 से कुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है. कुंभ मेला दुनिया में सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और इसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है. कुंभ मेला की परंपरा हजारों वर्षों से लगातार चली आ रही है.
05:10 PM IST