KUMBH मेला 2019 : वाराणसी से संगम के बीच एयरबोट चलाने की तैयारी
अगर आप इस बार इलाहाबाद अब प्रयागराज (यूपी) में कुंभ मेला घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.
रेलवे के साथ-साथ सड़क परिवहन और नौवहन मंत्रालय ने आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. (फाइल फोटो)
रेलवे के साथ-साथ सड़क परिवहन और नौवहन मंत्रालय ने आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. (फाइल फोटो)
अगर आप इस बार इलाहाबाद अब प्रयागराज (यूपी) में कुंभ मेला घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे के साथ-साथ सड़क परिवहन और नौवहन मंत्रालय ने आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. इसमें कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कुंभ मेले के लिए वाराणसी से प्रयागराज तक के लिए एयरबोट सेवा शुरू करने की योजना है.
15 जनवरी से शुरू होगा कुंभ मेला
सड़क परिवहन और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक रूसी कंपनी के यह सेवा शुरू करने की संभावना जताई है. एयरबोट में एक बार में 16 लोग सवार हो सकते हैं. उसमें इंजन लगा होगा. एयरबोट 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तैर सकती है. उसे केवल दस सेंटीमीटर गहराई की जरूरत होगी. हम 26 जनवरी से यह सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. प्रयागराज से हल्दिया तक 1680 किलोमीटर लंबा जलमार्ग है. कुंभ मेला 15
जनवरी, 2019 को प्रयागराज में शुरू होगा मेला
वहीं भारतीय रेलवे देशभर से लगभग 800 विशेष ट्रेनें चलाएगा. इस बार कुंभ स्पेशल रेलगाड़ियों की विशेष पहचान होगी. इन गाड़ियों के 1,600 डिब्बों पर 'कुंभ चलो' के नारे के साथ प्रयाग में डुबकी लगाते नागा साधुओं और लोगों की तस्वीरें लगी होंगी. इसके साथ मेले की थीम पर डिजायन किया गया एक विशेष लोगो भी लगा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
अर्ध कुंभ का आयोजन अगले महीने से शुरू होगा, जिसमें 12 करोड़ लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. धार्मिक यात्रियों के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के डिब्बों में राख से लिपटे नागा साधुओं की तस्वीरों के साथ ही शाही स्नान और शाम की आरती की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी.
बदल गया इलाहाबाद का नाम
यूपी सरकार ने हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया है. वहीं उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय भी प्रयागराज में है. यहां से मेले की निगरानी की जाएगी, जिसमें गंगा, जमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के किनारे 12 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान है, जोकि ब्रिटेन की आबादी का दोगुना है.
नियमित गाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि इलाहाबाद की नियमित ट्रेन सेवाओं में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ ही 800 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह सभी करीब तीन महीने तक चलने वाले इस मेले के दौरान चलाई जाएंगी. इसके अलावा ट्रेन के डिब्बों पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन से जुड़ी तस्वीरें भी होंगी.
12:49 PM IST