Aadhaar में अपनी फोटो नहीं आई पसंद तो ऐसे करें चेंज, मिनटों में होगा काम
भारत में ये किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे पुख्ता सबूत है. कई बार आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में मोबाइल नंबर या पता जैसी सूचनाएं अपडेट करवानी पड़ती हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक सरकारी पहचान पत्र है. (फोटो: जी बिजनेस)
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक सरकारी पहचान पत्र है. (फोटो: जी बिजनेस)
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक सरकारी पहचान पत्र है, जिसमें आपका बायोमेट्रिक डेटा और पहचान से जुड़ी कुछ सूचनाएं रहती हैं. भारत में ये किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे पुख्ता सबूत है. कई बार आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में मोबाइल नंबर या पता जैसी सूचनाएं अपडेट करवानी पड़ती हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो आधार (Aadhaar) में अपनी फोटो भी अपडेट करा सकते हैं.
आधार में अपनी फोटो अपडेट करने के दो तरीके हैं. आप यूआईडीएआई (UIDAI) के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर खुद अपडेट कर सकते हैं या नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar enrolment centre) में जाकर ऐसा करवा सकते हैं. आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन अपडेट करने का कोई प्रावधान नहीं है.
आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करें:
आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे-
TRENDING NOW
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से एनरोलमेंट फार्म डाउनलोड कीजिए और इसे ध्यान से पूरा भरिए.
2. आधार सेंटर में एक्जिक्यूटिव को फार्म दीजिए और अपना बायोमेट्रिक विवरण उपलब्ध कराइए.
3. सेंटर में एक्जिक्यूटिव आपकी नए फोटो लेगा.
4. इसके अलावा आपको शुल्क के तौर पर 25+ GST देने होंगे.
5. इसके बाद आपको एक पावती मिलेगी, जिसमें URN नंबर होगा. URN नंबर की मदद से आप अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर भी फोटो अपडेट करने के लिए अनुरोध कर सकते है. अपने आवेदन के साथ आपको अपनी नई फोटो और आधार कार्ड की कॉपी भी भेजनी होगी. आपको अपने पते पर 15 से 20 दिन में नया आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.
03:01 PM IST