kite festival 2023: 8 जनवरी से रंग-बिरंगी अजूबे पतंगों के महोत्सव के लिए तैयार है गुजरात, दुनिया भर से आएंगे पतंगबाज
kite festival 2023: गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (Gujarat Tourism Corporation) की तरफ से आयोजित G20 की थीम पर इस साल अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा.
kite festival 2023: कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते 2 साल बाद, गुजरात के तमाम शहरों में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच हो रहा है. अहमदाबाद और राज्य के दूसरे शहरों में रंग-बिरंगी और अजूबे पतंगों को आसमान में उड़ेंगे. गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (Gujarat Tourism Corporation) की तरफ से आयोजित G20 की थीम पर इस साल अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. G20 देशों के पतंग उड़ाने वाले और दुनिया भर से दूसरे प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. 8 जनवरी को सुबह 8 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश
खबर के मुताबिक, इस साल पतंग के शौकीन एक ही समय में पतंग उड़ाने की अधिकतम संख्या का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान,सभी प्रतिभागी जी20 लोगो के साथ छपी टी-शर्ट और टोपी परेड खेलेंगे. इस साल गुजरात के आसमान को भारत के G20 प्रेसीडेंसी लोगो के आकार में विशेष पतंगों से सजाया जाएगा.
Gujarat Tourism is ecstatic to announce that International Kite #Festival 2023 is starting from 08th Jan 2023.
— Gujarat Tourism (@GujaratTourism) January 6, 2023
This year #IKF2023 will be celebrated on the theme of the #G20 Summit. #Kite flyers from across the globe will be invited in this grand celebration.#gujarattourism pic.twitter.com/cn6hIwKDjW
इसके अलावा,अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव (kite festival Gujarat) में आने वाले लोग "वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर" की थीम के साथ G20 लोगो वाले एक विशेष G20 फोटो बूथ पर तस्वीरें और सेल्फी लेने में भी सक्षम होंगे.
बनेगा एक खास मंडप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 (International kite festival 2023) में दुनिया भर की पतंगों और पतंग उड़ाने की परंपराओं के इतिहास को प्रदर्शित करने वाला एक खास मंडप होगा. पतंग बनाने और उड़ाने की वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पतंग महोत्सव (kite festival 2023) के दौरान ऐसे-ऐसे पतंग आसमान में उड़ते मिलेंगे जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 AM IST