खजुराहो जाने के लिए 18-24 फरवरी के बीच है सबसे अच्छा वक्त, जानिए क्यों?
आने वाले महीनों में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रहस्य और कल्पनाशीलता के लिए विख्यात खजुराहो एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
खजुराहो के मंदिर हजार साल से अधिक पुराने हैं (फोटो- एएसआई)
खजुराहो के मंदिर हजार साल से अधिक पुराने हैं (फोटो- एएसआई)
आने वाले महीनों में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रहस्य और कल्पनाशीलता के लिए विख्यात खजुराहो एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित खजुराहो जाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा है. यानी अब लेकर अगले 3-4 महीने तक आप खजुराहो जा सकते हैं, लेकिन सबसे बेहतर होगा अगर आप 18 से 24 फरवरी के बीच खजुराहो जाने का प्लान बनाएं. आप सोच रहे होंगे कि 18 से 24 फरवरी के बीच ऐसा क्या खास है? इस बारे में आपको बताएंगे, लेकिन पहले आइए खजुराहो के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें.
खजुराहो की खासियत
खजुराहो अपने 1000 साल से अधिक पुराने हिंदू मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. इन मंदिरों का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि यूनेस्को ने इन्हें वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है. ये मंदिर दो भागों में विभाजित हैं- वेस्टर्न ग्रुप और ईस्टर्न ग्रुप. सबसे विशाल और भव्य मंदिर वेस्टर्न ग्रुप में हैं. अधिकांश मंदिर भगवान शिव या विष्णु के हैं. कंदरिया महादेव मंदिर सबसे विशाल और भव्य है. इसके अलावा सूर्य मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और वाराह मंदिर भी देखने लायक हैं. हिंदू धर्म के चार पुरुषार्थ- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यहां एक साथ साकार होते हैं. यहां का जैन मंदिर भी बेहद खूबसूरत है.
18-24 फरवरी के बीच क्यों जाएं?
TRENDING NOW
मध्य प्रदेश सरकार हर साल खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन करती है. ये आयोजन 18-24 फरवरी 2019 के बीच होगा. इस दौरान यहां देश के प्रमुख क्लासिकल डांसर आते हैं और खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिरों की पृष्ठभूमि में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच उन्हें नृत्य करते देख ऐसा लगता है कि जैसे स्वयं कामदेव और रति स्वर्ग से धरती पर उतर आए हों. नृत्य महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 7 बजे से देर रात कार्यक्रम होता है. यहां टिकट फ्री होता है.
पन्ना नेशनल पार्क
पन्ना टाइगर पार्क खजुराहो से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है और खजुराहो में मंदिरों को देखने के बाद पन्ना में प्रकृति के बीच कुछ समय बिताने का अनुभव रोमांचक होगा. वो भी खासकर तब जबकि आपको कुछ ही दूरी पर टाइगर भी धूप सेंकता हुआ दिख जाए. पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए सफारी राइड ऑनलाइन बुक की जा सकती है. करीब 30 किलो मीटर दूर पांडव फाल है और 170 किलोमीटर दूर ओरछा का किला है. आप यहां घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.
खजुराहो कैसे पहुंचे
खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर में है. यहां झांसी या वाराणसी से ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा नई दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और भोपाल से हवाई जहाज से भी यहां पहुंच सकते हैं. खजुराहो में फाइव स्टार से लेकर टू स्टार तक होटल हैं. यहां 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये में अच्छे फैमिली बेडरूर मिल जाएंगे.
06:22 PM IST