RRR के बाद अब KGF Chapter 2 जलवा बिखरने को तैयार, ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 100 मिलियन से अधिक व्यूज
KGF Chapter 2 trailer views : कन्नड़ की सबसे चर्चित फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
24 घंटे में मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
24 घंटे में मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
KGF Chapter 2 trailer views : कोरोना काल में लंबे समय तक थिएटर और मल्टीप्लेक्स से रौनक गायब रही थी. लेकिन अब चीजें पहले की तरह समान्य होती दिखाई पड़ रही है. पहले द कश्मीर फाइल्स और अब आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से सबको हैरान करने का काम कर रही है. वहीं कन्नड़ की सबसे चर्चित फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का थिएट्रिकल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्टर यश (Actor yash) स्टारर फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के दूसरे सीक्वेल के ट्रेलर ने आते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म के ट्रेलर (KGF 2 Trailer) को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ट्रेलर ने 24 घंटे में ही 100 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
24 घंटे में मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज
फिल्म के ट्रेलर वीडियो ने रिकॉर्ड बनाते हुए 24 घंटे में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रेलर ने 24 घंटे के भीतर 109 मिलियन व्यूज हासिल करने का काम किया. इससे पहले किसी भी इंडियन फिल्म के ट्रेलर को इतने ज्यादा व्यूज सिर्फ 24 घंटे के भीतर नहीं मिले थे. ट्रेलर का यह रिकॉर्ड फैंस के एक्साइटमेंट को दर्शा रहा है.
Records.. Records.. Records..💥
— Hombale Films (@hombalefilms) March 28, 2022
Rocky don't like it, He avoids, But Records likes Rocky!
He Cannot avoid it.
𝟏𝟎𝟗 + 𝐌𝐢𝐥𝐥𝐢𝐨𝐧 𝐕𝐢𝐞𝐰𝐬 𝐢𝐧 𝟐𝟒 𝐇𝐨𝐮𝐫𝐬 ♥️🙏
Kannada: 18M
Telugu: 20M
Hindi: 51M
Tamil: 12M
Malayalam: 8M#KGFChapter2Trailer #KGFChapter2 pic.twitter.com/n6pspljdxj
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी फिल्म
ऐसे में माना जा सकता है कि रिलीज के बाद यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस फिल्म के ट्रेलर को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया. जिसमें कन्नड़: 18मिलियन, तेलुगु: 20मिलियन, हिंदी: 51मिलियन, तमिल: 12मिलियन मलयालम: 8मिलियन व्यूज मिले हैं. बता दें कि केजीएफ: चैप्टर 2’ कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
05:27 PM IST