Kerala Rains Red Alert: मौसम विभाग ने दी केरल में भारी बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी
Kerala Rains Red Alert: मौसम विभाग ने केरल के 10 जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान केरल के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Kerala Rains Red Alert: केरल में मंगलवार को कई जगहों पर भारी बारिश का सामना करना पड़ा, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में भूस्खलन का सामना करना पड़ा. वहीं लगातार हो रही है बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए केरल के 10 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और कासरगोड को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश को रेड अलर्ट (Kerala Rains Red Alert) जारी किया गया है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने 2 और 3 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
5 अगस्त तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 5 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश (Kerala Heavy Rain) होने की चेतावनी दी है. केंद्रीय मौसम विभाग (Central Meteorological Department) के विभिन्न मौसम मॉडल, मध्यम दूरी के मौसम पूर्वानुमान के लिए राष्ट्रीय केंद्र, पर्यावरण पूर्वानुमान के लिए राष्ट्रीय केंद्र और मध्यम दूरी के मौसम के पूर्वानुमान के लिए यूरोपीय केंद्र ने भी कहा कि दिन के दौरान केरल के कई जिलों में व्यापक भारी वर्षा की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने दी लोगों को सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD द्वारा जारी केरल में भारी बारिश के रेड अलर्ट (Kerala Rains Red Alert) के देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि लोगों को बहुत सावधान रहना चाहिए और सभी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी चेतावनियों का सख्ती से पालन करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
06:11 PM IST