JEE Main Result 2023: जनवरी सेशन के लिए फाइनल Answer Key जारी, इस दिन जारी हो सकता है स्कोर कार्ड
JEE Main Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जेईई मेन का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.
JEE Main Result 2023: जनवरी सेशन के लिए फाइनल Answer Key जारी, इस दिन जारी हो सकता है स्कोर कार्ड
JEE Main Result 2023: जनवरी सेशन के लिए फाइनल Answer Key जारी, इस दिन जारी हो सकता है स्कोर कार्ड
JEE Main Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन के जनवरी सेशन की फाइनल आंसर की जारी हो गई है. जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की हाल ही में जारी की गई थी. जेईई मेन सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू होना है.
JEE Main Result 2023 date and time: इस दिन हुई थी परीक्षा
एनटीए ने पेपर 1 (B.E./B.Tech.), पेपर 2A (B.Arch.), और पेपर 2B (B. प्लानिंग) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 2 फरवरी को जारी कर दिया था. बीई और बीटेक की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी, 2023 को दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक हुई थी. जबकि बीटेक इन आर्किटेक्चर और बीटेक इन प्लानिंग परीक्षा 28 जनवरी को सेकंड शिफ्ट में हुई थी.
JEE Main Result 2023 date and time: ऐसा था परीक्षा पेपर पैटर्न
जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बी टेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 2 ए- बी आर्क पेपर में तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न होंगे. जबकि पेपर 2 बी- जेईई मेन परीक्षा के बी प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न होंगे.
JEE Main Result 2023 date and time: JEE Main Result 2023 date and time: सात फरवरी से शुरू होंगे दूसरे चरण के आवेदन
सात फरवरी से जेईई मेन अप्रैल के आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च, 2023 तक दी गई है. इससे पूर्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि को दूर करने के लिए अंतिम अवसर दिया था. इसमें स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी और कैटेगरी करेक्शन शामिल था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
JEE Main Result 2023 date and time: 13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा
परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
JEE Main Result 2023 date and time: ऐसे चेक करें फाइनल आंसर की
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- अब लिंक “JEE MAIN (2023): FINAL PROVISIONAL ANSWER KEYS Paper 1 – B.E. / B.Tech पर क्लिक करें
- अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी
- अब आंसर की डाउनलोड कर लें
JEE Main Result 2023 date and time: ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेंस 2023 सेशन 1 की फाइनल आंसर की
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "JEE Main Session 1 (2023) – Final Answer Key Paper 1" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- जेईई मेंस 2023 की आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, आप इसे डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं.
स्टेप 4- आप भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
JEE Main Result 2023 date and time: कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन चेक
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं
- JEE Main Result Session 2 का लिंक पर क्लिक करें
- अपनी Login डिटेल्स भरकर आप सबमिट कर दें
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें
11:52 AM IST