जम्मू-कश्मीर को बनाएंगे निवेश का सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन, खाड़ी देशों के निवेश शिखर सम्मेलन में बोले उपराज्यपाल
Gulf Countries’ Investment Summit: मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल जनवरी में उन्होंने दुबई एक्सपो यात्रा की. जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की कई विदेशी कंपनियों ने यूटी के लिए दीर्घकालिक योजनाओं की घोषणा की है.
मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर को सबसे खूबसूरत निवेश डेस्टिनेशन बनाने में सहयोग की मांग की. (twitter.com/officeoflgjandk)
मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर को सबसे खूबसूरत निवेश डेस्टिनेशन बनाने में सहयोग की मांग की. (twitter.com/officeoflgjandk)
Gulf Countries’ Investment Summit: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि हम यहां कारोबार के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. मंगलवार को श्रीनगर में खाड़ी देशों के निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. मनोज सिन्हा ने 'इस स्वर्ग को दुनिया में सबसे खूबसूरत निवेश गंतव्य के रूप में' बनाने के लिए खाड़ी स्थित कंपनियों के आर्थिक सहयोग की मांग की.
सीईओ, उद्यमी और स्टार्टअप प्रतिनिधि हुए शामिल
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खाड़ी देशों की नामी कंपनियों के सीईओ, उद्यमियों और स्टार्टअप प्रतिनिधियों और आयातक-निर्यातकों का यह दौरा जम्मू-कश्मीर और खाड़ी देशों के बीच व्यापार-वाणिज्य के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं के प्रति उद्योग जगत के विश्वास को दर्शाता है.
Addressed the Gulf Countries investment summit at Srinagar and highlighted the scope for J&K UT & GCC companies’ economic cooperation to make this paradise on earth as the most beautiful investment destination in the world. pic.twitter.com/mf1nFZe8X6
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) March 22, 2022
मनोज सिन्हा के मुताबिक "खाड़ी देशों के साथ भारत के संबंधों को जम्मू और कश्मीर के साथ एक जीवंत, पुनर्जीवित आर्थिक साझेदारी में तब्दील किया जा रहा है. यह न सिर्फ हमारे निर्यात टोकरी में विविधता लाएगा, बल्कि मौजूदा व्यापार के विस्तार के लिए एक अनुकूल वातावरण भी बनाएगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेश प्रवाह को अनलॉक करने के लिए खाका
"हमने पिछले दो साल में जम्मू और कश्मीर के विशाल प्राकृतिक संसाधनों और आर्थिक क्षमता का दोहन करने के लिए एक सुसंगत ढांचे के साथ काम किया है. हमने निवेश प्रवाह को अनलॉक करने के लिए एक खाका तैयार किया है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा कि "हम व्यवसायों, कुशल कार्यबल, पारदर्शी और परेशानी मुक्त नियामक तंत्र और जहां भी आवश्यक हो, आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लए वैश्विक मानक एंड टू एंड सुविधाएं प्रदान करने का वादा करते हैं"
मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल जनवरी में उन्होंने दुबई एक्सपो यात्रा की. जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की कई विदेशी कंपनियों ने यूटी के लिए दीर्घकालिक योजनाओं की घोषणा की है उपराज्यपाल ने कहा कि "हम इस संबंध को गुणात्मक रूप से नए स्तर पर ले जाएंगे और अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करेंगे."
08:45 PM IST