ISRO की ऐतिहासिक उड़ान, 50वीं बार PSLV से अंतरिक्ष में भेजी सेटलाइट
इसरो (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. ISRO का पीएसएलवी (PSLV) रॉकेट अपने 50वें मिशन के लिए बुधवार (11 दिसंबर) की दोपहर रवाना हो गया.
इसरो ने एक बार फिर रचा इतिहास (फाइल फोटो)
इसरो ने एक बार फिर रचा इतिहास (फाइल फोटो)
इसरो (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. ISRO का पीएसएलवी (PSLV) रॉकेट अपने 50वें मिशन के लिए बुधवार (11 दिसंबर) की दोपहर रवाना हो गया. PSLV सी-48 रॉकेट को दोपहर 3.25 बजे एक ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों के साथ लांच किया गया. ये लांचिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से की जाएगी. ISRO की ओर से भेजी जा रही इमेजिंग सैटेलाइट सीमाओं की निगरानी में सेना के लिए काफी मददगार साबित होगी.
इमेजिंग सैटेलाइट की ये है खूबी
ISRO की ओर से भेजा जा रहा सीसैट-2बीआर1 बहुत ताकतवर निगरानी कैमरा उपग्रह है. इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये बादलों के ऊपर से भी साफ क्वालिटी की अच्छी तस्वीरें ले सकता है. यह इमेजिंग उपग्रह X-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार से लैस है जो कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सेना को काफी मदद करेगी. ये इमेजिंग उपग्रह दिन और रात के साथ ही सभी मौसम में प्रभावी ढंग से काम करता है. ISRO की ओर से भेजा जा रहा रॉकेट सभी 10 उपग्रहों को 576 किलोमीटर ऊपर स्थित अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा.
इतने दिनों तक करेगा काम
ISRO की ओर से भेजी जा रही राडार इमेजिंग अर्थ ऑर्ब्जवेशन सैटेलाइट का वजह कुल 628 किलोग्राम है. इस सैटेलाइट के मिशन की अवधि 05 वर्ष की होगी. कृषि, वन एवं आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से तैयार किया गया 628 किलोग्राम भार वाला यह उपग्रह अपने साथ नौ छोटे उपग्रहों को ले जाएगा. इनमें जापान, इजराइल, इटली के एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह भी शामिल होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लांचिंग के पहले भगवान के दरबार पहुंचे ISRO प्रमुख
ISRO की ओर से भेजा जा रहा सीसैट-2बीआर1 की लांचिंग के पहले पीएसएलवी-सी48 रॉकेट की सफलता के लिए इसरो प्रमुख के शिवन मंगलवार को तिरुपति बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना की. शिवन ने इस मौके पर कहा, पीएसएलवी-सी48 इसरो की एक बड़ी उपलब्धि है.
#PSLVC48 carrying #RISAT2BR1 & 9 customer satellites successfully lifts off from Sriharikota pic.twitter.com/Y1pxI98XWg
— ISRO (@isro) December 11, 2019
इन देशों के पास भी है राडार इमेजिंग सेटलाइट
जापान के पास राडार इमेजिंग अर्थ ऑर्ब्जवेशन सैटेलाइट पहले से है. वहीं इटली इस तरह की सेटलाइट का इस्तेमाल खोज और बचाव उपग्रह के तौर पर करता है. इसी तरह इजरायल के पास रिमोट सेंसिंग (दूरसंवेदी उपग्रह) है. अमेरिका ने पहले ही अर्थ इमेजिंग और चार बहुउद्देशीय रिमोट सेंसिंग उपग्रह अंतरिक्ष में भेज रखे हैं.
03:56 PM IST