ISL 2021-22 Final: ISL चैंपियन बनने पर हैदराबाद एफसी को मिले 6 करोड़, उप-विजेता टीम पर भी बरसा पैसा
Full List of Award Winners Prize Money ISL 2021-22: इससे पहले भी केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें एटीके से हार का सामना करना पड़ा था.
Full List of Award Winners Prize Money ISL 2021-22: इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) को रविवार के दिन नया विजेता मिल गया है. रविवार को फाइनल में केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) की टीम को हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. ऐसा तीसरी बार हुआ है जब केरला ब्लास्टर्स की टीम फाइनल में जाकर हार गई हो, इससे पहले भी केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें एटीके से हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमणि के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता. नियमित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें हैदराबाद ने 3-1 से जीत दर्ज की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरी बार फाइनल में हारी केरल की टीम
हैदराबाद के लिए जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किए, जबकि केरल की तरफ से केवल आयुष अधिकारी ही गोल कर पाए. कट्टिमणि ने तीन गोल बचाए. यह तीसरा अवसर है जबकि केरल को फाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा. इससे पहले केपी राहुल ने 68वें मिनट में केरल को बढ़त दिलाई थी लेकिन साहिल तवोरा ने 88वें मिनट में हैदराबाद की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया था.
अवार्ड इमर्जिंग प्लेयर
- रोशन सिंह (बेंगलुरु एफसी)
- गोल्डन ग्लव: प्रभसुखन गिल (केरल ब्लास्टर्स)
- गोल्डन बूट: बार्थोलोम्यू ओगबेचे (हैदराबाद एफसी)
- हीरो ऑफ द लीग: ग्रेग स्टीवर्ट (जमशेदपुर एफसी)
पुरस्कार राशि
- विजेता: 6 करोड़ रुपये
- उपविजेता: 3 करोड़ रुपये
- 2 सेमीफाइनल में हारने वाले: 1.5 करोड़ रुपये
- लीग विजेता: 3.5 करोड़ रुपये
- कुल पुरस्कार राशि: 15.5 करोड़ रुपये
03:53 PM IST