IPL 2022: RCB और CSK की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल की जंग हुई तेज , टॉप-4 में ये टीमें हैं शामिल
Indian Premier League 2022 Points Table Update: इन दोनों टीमों की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है.
जानिए अंक तालिका में कौन सी टीम है कहां. (पीटीआई फोटो)
जानिए अंक तालिका में कौन सी टीम है कहां. (पीटीआई फोटो)
Indian Premier League 2022 Points Table Update: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर (RCB) ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराने का काम किया. इन दोनों टीमों की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. वहीं हार झेलने के बाद हैदराबाद और दिल्ली के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ और हार्दिक पंड्या की गुजरात की टीम मौजूदा समय में अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से सबका मनोरंजन कर रही है. यही वजह है कि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं. लखनऊ की टीम 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. लखनऊ के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) 11 मुकाबलों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जानिए अंक तालिका में कौन सी टीम है कहां
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) क्रमशः चौथे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पांचवें स्थान पर है, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और सीएसके क्रमशः छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं. केकेआर नौवें और मुंबई इंडियंस (एमआई) तालिका में सबसे नीचे है.
रन बनाने के मामले में बटलर सबसे आगे
ऑरेंज कैप रेस में जोस बटलर 11 मैचों में 618 रन के साथ पहले पोजीशन पर हैं. उनके बाद केएल राहुल (451) और फाफ डु प्लेसिस (389) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. शिखर धवन (381) चौथे और डेविड वार्नर (375) पांचवें स्थान पर हैं.
युजवेंद्र चहल ने झटके 22 विकेट
युजवेंद्र चहल 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप रेस में सबसे आगे हैं और उनके बाद वनिन्दु हसरंगा (21) दूसरे स्थान पर हैं. कगिसो रबाडा (18) विकेट तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद कुलदीप यादव (18) हैं, जो पर्पल कैप रेस में चौथे स्थान पर हैं. टी नटराजन 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
02:30 PM IST