Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान रॉयल्स का कब किस टीम से होगा सामना, यहां जानें फुल शेड्यूल
IPL 2022, Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान ने शिमरॉन हेटमायर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
13 साल बाद खिताब जीतना चाहेगी राजस्थान (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
13 साल बाद खिताब जीतना चाहेगी राजस्थान (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
IPL 2022, Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में कई मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का काम किया. जिस कारण यह टीम पिछले सीजन के मुकाबले बेहद मजबूत दिखाई पड़ रही है. राजस्थान ने शिमरॉन हेटमायर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
13 साल बाद खिताब जीतना चाहेगी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल में खिताब के लिए पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है. रॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई. उसने आईपीएल 2022 के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर को भी टीम में बनाए रखा था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
रॉयल्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण
श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा को आईपीएल-15 से पहले रॉयल्स ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मलिंगा ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास बेहतरीन तेज आक्रमण है. हमारे पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रासी वैन डार दुसां, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल.डैरेल मिचेल, अरुणय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स नीशम. कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.
यहां जानें राजस्थान का पूरा शेड्यूल
29 मार्च-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
2 अप्रैल-मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
5 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
14 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स
18 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
22 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
26 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
30 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
2 मई-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
7 मई-पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
11 मई-राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
15 मई-लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
20 मई-राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
08:27 PM IST