भारत सरकार ने लद्दाख को दिया बड़ा तोहफा, डीजल की वजह से नहीं रुकेगी गाड़ी
भारत सरकार ने लद्दाख को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रविवार को लद्दाख के लिए स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल की सप्लाई शुरू की गई.
लद्दाख को मिला बड़ा तोहफा, अब डीजल के चलते नहीं रुकेगी गाड़ी (फाइल फोटो)
लद्दाख को मिला बड़ा तोहफा, अब डीजल के चलते नहीं रुकेगी गाड़ी (फाइल फोटो)
भारत सरकार ने लद्दाख को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रविवार को लद्दाख के लिए स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल की सप्लाई शुरू की गई. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही लद्दाख के सांसद जाम्यांग टेरसिंग नामग्याल भी मौजूद रहे.
इंडियन ऑयल ने दिया ये तोहफा
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की पहल पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ये खास तरह का डीजल लद्दाख में सप्लाई करना शुरू किया है. इस डीजल की खासियत ये है कि ये डीजल -33 डिग्री सेल्सियस में भी जमता नहीं है. दरअसल लद्दाख में काफी अधिक ठंड होने के चलते डीजल जम जाता है. इससे वहां परिवहन सेवाओं के लिए मुश्किल बढ़ जाती है. उच्च दबाव वाले क्षेत्रों जैसे लद्दाख, करगिल, काज़ा और किलोंग में डीजल का बर्फ बन जाना सामान्य बात है. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए ही इंडियन ऑयल ने स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल तैयार किया है.
लद्दाख के विकास में खर्च होंगे 50 करोड़
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के साथ ही लद्दाख के लोगों की सालों से लंबित मांग पूरी हो गई. अब लद्दाख के लोगों को भी देश के अन्य हिस्सों की तरह विकास का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के विकास के लिए 50 हजार करोड़ की लागत से बिजली, सौर ऊर्जा, शिक्षा और पर्यटन परियोजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है. केंद्र सरकार ने बजट में लद्दाख के लिए निर्धारित बजट राशि को खर्च करने की समय सीमा को भी समाप्त कर दिया है. अब लद्दाख के हिस्से का पैसा वहां के लोग अपनी जरुरत के मुताबिक विकास कार्यों में जब तक खर्च नहीं कर लेते वह शून्य घोषित नहीं किया जाएगा.
बेहतर होगा ट्रांस्पोर्ट सिस्टम
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मौके पर इंडियन ऑयल की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि विंटर ग्रेड डीजल की आपूर्ति से लद्दाख के लोगों को काफी फायदा होगा. यहां पब्लिक ट्रांस्पोर्ट और अन्य गतिविधियां बना रुकावट के चल सकेंगी. इससे रोजगार और पर्यटन आधारित अर्थव्यस्था को मजबूती मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है विंटर ग्रेड डीजल की ख़ासियत
स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल में लगभग पांच प्रतिशत बायोडीजल को मिलाया गया है. इससे ये डीजल गाड़ियों के लिए अच्छा रहेगा. इसके जम जाने की समस्या से निजात मिलेगी. पेट्रोलियम एक्सपर्ट की माने तो इस डीजल को माइनस 33 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
लद्दाख को मिले ये तोहफे
- लद्दाख में 7,500 मेगावाट की क्षमता वाला सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है
- 9 मेगावाट की पनबिजली परियोजना शुरू हो चुकी है
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 5 टूरिज्म सर्किट विकसित और नए रुट खोले गए हैं
- दूरदराज के क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के लिए श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन का कार्य भी 2014-2019 की अवधि के दौरान पूरा किया गया.
05:20 PM IST