IKEA अब उत्तर भारत में करेगी निवेश, नोएडा में देगी 4000 नौकरियां
दुनिया की प्रतिष्ठित होम फर्निशिंग एवं फर्नीचर निर्माता कम्पनी आइकिया (IKEA) ने उत्तर भारत की ओर पदार्पण किया है. वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत वाणिज्यिक परियोजना की स्थापना करेगी.
कंपनी नोएडा में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत वाणिज्यिक परियोजना की स्थापना करेगी. (फाइल फोटो)
कंपनी नोएडा में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत वाणिज्यिक परियोजना की स्थापना करेगी. (फाइल फोटो)
दुनिया की प्रतिष्ठित होम फर्निशिंग एवं फर्नीचर निर्माता कम्पनी आइकिया (IKEA) ने उत्तर भारत की ओर पदार्पण किया है. वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत वाणिज्यिक परियोजना की स्थापना करेगी.
राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आइकिया और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच इस सिलसिले में एक सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए. प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आरके सिंह तथा आइकिया इण्डिया की ओर से कंट्री प्रापर्टी मैनेजर डेविड मैककॉसलैण्ड ने एमओयू पर दस्तखत किए.
एमओयू के तहत आइकिया नोएडा में 5000 करोड़ रुपए के निवेश से इंटीग्रेटेड कमर्शियल परियोजना स्थापित करेगी. स्थापना के बाद इस परियोजना से लगभग 4000 प्रत्यक्ष और इतने ही अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के सतत प्रयास से उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है. इससे राज्य में बड़ी संख्या में निवेश के इच्छुक औद्योगिक संस्थान अपने प्रतिष्ठान स्थापित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के हित में, राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप कोई भी व्यक्ति या संस्थान प्रदेश में निवेश कर सकता है. प्रदेश सरकार ऐसे निवेशकों और औद्योगिक संस्थानों को सभी सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी.
इनपुट एजेंसी से
09:15 AM IST