एयरफोर्स के गेमिंग ऐप को यूजर्स ने दी शानदार रेटिंग, हुए 5 लाख से अधिक डाउनलोड
इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अपना गेमिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप एक एयरफोर्स योद्धा के रोमांच को महसूस कर सकते हैं और साथ ही घर बैठे भर्ती के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
एयरफोर्स के नए गेम का नाम 'ए कट अवब' है (फोटो- IAF Youtube).
एयरफोर्स के नए गेम का नाम 'ए कट अवब' है (फोटो- IAF Youtube).
इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अपना गेमिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप एक एयरफोर्स योद्धा के रोमांच को महसूस कर सकते हैं और साथ ही घर बैठे भर्ती के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. गेमिंग ऐप में कई फीचर्स हैं जिसमें ऑफलाइन सिंगल प्लेयर मिशन और ऑनलाइन मल्टी प्लेयर मिशन शामिल हैं. ये वीडियो गेम एंड्रायड और iOS पर उपलब्ध है. इस गेम में आप विंग कमाडंर अभिनंदन की भी एक झलक देख पाएंगे और इसमें एक सर्जिकल स्ट्राइक का मिशन भी है.
इस गेम का नाम इंडियन एयर फोर्स- ए कट अवब है. यह गेम फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्रायड पर इस गेम को डाउनलोड करने का लिंक http://bit.ly/31ea7oN और iOS पर डाउनलोड करने का लिंक https://apple.co/2YFbjUC है. एंड्रायड पर अभी तक इस गेम को 18523 यूजर्स ने 4.6 रेटिंग दी है. ऐप स्टोर पर ज्यादातर यूजर्स ने गेम की जमकर तारीफ की है, हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि इस गेम में थोड़े और एडवांस फीचर्स ऐड किए जा सकते थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस गेम को अभी तक 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. एयरफोर्स गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर कैमरका, फोटो/मीडिया/फाइल्स, स्टोरेज और लोकेशन की एक्सेज डेवलपर्स को देने होगी.
इस गेम में कुल दस मिशन है. हर मिशन में 3 सब मिशन हैं. यानी इसमें कुल 30 मिशन गेम में होंगे. एयरफोर्स इस तरह के गेम के जरिए युवाओं और बच्चों को एयरफोर्स के बारे में बताना भी चाहती है साथ ही प्रेरित भी करना चाहती है.
04:54 PM IST