Independence Day 2022: ऑनलाइन बिक रहा है चाइनीज मांझा, कोडिंग करके बेचा जा रहा, यहां समझें पूरा खेल
Independence Day 2022: Mono Kite, Hero और Cobra ये वो 3 कोड हैं जिसके सहारे प्रतिबंधित मांझे (Chinese manjha) को खरीद फरोख्त चल रही है.फेसबुक तक पर यह प्रतिबंधित मांझा खरीदा और बेचा जा रहा है.
Independence Day 2022: पूरा देश अब से कुछ ही दिनों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का पर्व मनाने जा रहा है. राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंग उड़ाने की परम्परा भी है. जहां एक ओर दिल्ली के आसमान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ही पतंगे छाई हुई है तो दूसरी ओर प्रतिबंधित चीनी मांझा (Chinese manjha) राजधानी के लोगों के जीवन के डोरे को काटने में लगा हुआ है.बीते कुछ दिनों में ही लोग इस के जानलेवा शिकार भी हुए हैं तो कई लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर चुका है.
फेसबुक तक पर यह प्रतिबंधित मांझा खरीदा और बेचा जा रहा
खबर के मुताबिक, ऐसे में राजधानी दिल्ली में चीनी मांझा कैसे प्रतिबंध के बावजूद डिजिटल तरीके से कोड के साथ बिक रहा है. इसकी पूरी कड़ी बताते हैं. Mono Kite, Hero और Cobra ये वो 3 कोड हैं जिसके सहारे प्रतिबंधित मांझे (Chinese manjha) को खरीद फरोख्त चल रही है.फेसबुक तक पर यह प्रतिबंधित मांझा खरीदा और बेचा जा रहा है. हमारे रिपोर्टर अभिषेक कुमार ने मांझा विक्रेता को फोन किया तो उसने कहा कि मांझा कूरियर के माध्यम से डिलीवर हो जाएगा.जितना मांगा जाएगा उतना मिलेगा.बस दाम ऑनलाइन देने होंगे और माल भी डिलीवरी से मिलेगा.
जब मांझा विक्रेता से प्रतिबंधित चीनी मांझे की हमने मांग की तो उसने कहा कि हां ऑनलाइन पेमेंट होते ही माल दिल्ली के किसी भी इलाके में डिलीवर हो जाएगा. मांझा विक्रेता ने हमे फोन पर बताया कि वो मध्य प्रदेश में है लेकिन वो माल दिल्ली में डिलीवर करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होता है ये किलर मांझा
चाइनीज मांझा (Chinese manjha)नायलॉन के धागे में मैटेलिक पाउडर मिलाकर बनाया जाता है. नायलॉन के धागे पर कांच और लोहे को पीस कर नायलॉन के धागे पर धार लगाई जाती है. ये धागा प्लास्टिक जैसा दिखता है और स्ट्रेचेबल होता है. इसे खींचते हैं तो टूटने के बजाय बढ़ जाता है. इसे काटना मुश्किल होता है. इसीलिए कॉम्पीटीशन में पतंग उड़ने वाले लोग इसे पसंद करते है. अब ये मांझा भारत में भी बनने लगा है.
एनजीटी ने लगाई थी रोक
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जुलाई 2017 में जानलेवा मांझे (Chinese manjha) की बिक्री पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया था. एनजीटी ने ऑर्डर में कहा गया था कि Independence Day पर पतंग उड़ाना देश की परंपरा रही है, लेकिन खतरनाक मांझे से पशु-पक्षी और लोग बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं. बढ़ते हादसों के मद्देनजर दखल की जरूरत पड़ी. मांझा बनाने वाली कंपनियां सुप्रीम कोर्ट गईं, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली.
5 साल की सजा, 1 लाख फाइन
दिल्ली सरकार ने एनजीटी का आदेश आने के बाद 2017 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके मुताबिक, चाइनीज मांझे (Chinese manjha) की खरीद-फरोख्त करने, इसे रखने और इस्तेमाल करने पर अधिकतम पांच साल की सजा या 1 लाख रुपये जुर्माना किया जाएगा. दोनों भी हो सकते हैं. पतंग उड़ाने के लिए सिर्फ सूती धागे के इस्तेमाल की इजाजत है.
(अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)
11:18 PM IST