अब एक मिस्ड कॉल में मिल जाएगा नया LPG कनेक्शन, सिलेंडर घर पहुंचा जाएगा Indane, ये है नंबर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है, जिसके जरिए वो बस एक मिस कॉल देकर ही नया एलपीजी कनेक्शन ले सकते हैं. यहां तक कि आपको सिलेंडर की डिलीवरी सीधे डोरस्टेप पर हो जाएगी.
अगर आपको LPG Cylinder (Liquified Petroleum Gas) का नया कनेक्शन चाहिए, तो आपके लिए कनेक्शन लेना और आसान हो गया है. Indane गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूट करने वाली सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है, जिसके जरिए वो बस एक मिस कॉल देकर ही नया एलपीजी कनेक्शन ले सकते हैं. यहां तक कि आपको सिलेंडर की डिलीवरी सीधे डोरस्टेप पर हो जाएगी. इससे ज्यादा सीमलेस एक्सपीरियंस और क्या चाहिए!
कंपनी ने बुधवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि "अब आपका नया #Indane LPG कनेक्शन बस एक मिस्ड कॉल ही दूर है! 8454955555 नंबर पर डायल करें और LPG कनेक्शन आपके डोरस्टेप पर पहुंच जाएगा."
Your new #Indane LPG connection only a Missed Call away! Dial 8454955555 and get LPG connection at your doorsteps. Existing Indane customers can also book a refill by giving us a missed call from their registered phone number. pic.twitter.com/LIUXla2zBJ
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) September 14, 2022
क्या होगा प्रोसेस
8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद इंडेन की ओर से आपके पास SMS आएगा, जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जो भरने के बाद सबमिट करना होगा. इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर आपसे कॉन्टैक्ट करेगा. प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको एलपीजी की डिलीवरी कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने ट्वीट में यह भी बताया कि जो पहले से कस्टमर्स कंपनी के साथ हैं, वो भी इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने सिलेंडर की रीफिलिंग करा सकते हैं. उन्हें बस अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से कॉल करना होगा.
स्मार्ट सिलेंडर हुआ है लॉन्च
एक अन्य अपडेट में बता दें कि इंडेन ने बाजार में एक स्मार्ट सिलेंडर उतारा है. इस स्मार्ट सिलेंडर का लुक नॉर्मल सिलेंडर से काफी डिफरेंट है. इसमें कई खूबियां भी जो इसे अलग बनाती हैं.
The all-new, rust-free composite #LPG cylinders from #Indane will add to the aesthetic appeal of your kitchen. Now available in all major cities. pic.twitter.com/2MqmPSUPem
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) September 13, 2022
यह नॉर्मल सिलेंडर से 50 पर्सेंट हल्का है. इसका लुक देखने में थोड़ा स्टाइलिश है. इसकी दो खूबियां हैं जो इसे बड़ा काम का बनाती हैं. यह रस्ट फ्री यानी जंगरोधी है. इसमें जंग नहीं लगेगा. दूसरा इसकी बॉडी ऐसे बनी है कि इसमें गैस का लेवल आप बाहर से ही देखकर चेक कर सकेंगे. यानी कि इसकी ट्रांसलुसेंट बॉडी के बाहर से ही आप एलपीजी का लेवल चेक कर सकेंगे कि उसमें कितना गैस बचा हुआ है.
04:16 PM IST