तेज हवाओं के साथ मौसम ने बदला मिज़ाज, दिल्ली-एनसीआर समेत इन जगहों पर आज बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल
सुबह से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. IMD ने संभावना जताई है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्य यूपी-हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
तेज हवाओं के साथ मौसम ने बदला मिज़ाज, दिल्ली-एनसीआर समेत इन जगहों पर आज बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल
तेज हवाओं के साथ मौसम ने बदला मिज़ाज, दिल्ली-एनसीआर समेत इन जगहों पर आज बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल
मार्च का महीना शुरू होने के साथ मौसम ने एक बार फिर से अपना मिज़ाज बदल लिया है. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह तेजी से तापमान बढ़ रहा था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि मार्च आते-आते गर्मी तेजी से बढ़ेगी, लेकिन आज मार्च के पहले दिन में ही मौसम में अचानक से एक बार फिर से नरमी आई है. सुबह से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. IMD ने संभावना जताई है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्य यूपी-हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी
बता दें कि इस बार फरवरी के महीने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. फरवरी का महीना इतना गर्म रहा है कि 72 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.हालांकि मार्च का महीना शुरू होते ही सुबह से मौसम में अचानक से बदलाव आया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश भी हो सकती है.इसके अलावा पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. ऐसे में मैदानी इलाकों के तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.
#WATCH | Sudden weather change in Delhi after a hot February. Visuals from ITO pic.twitter.com/E1BNfHvWpw
— ANI (@ANI) March 1, 2023
इन जगहों पर बारिश के आसार
मंगलवार को जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 48 घंटों में 2-3 डिग्री तक गिर जाएगा और इसके बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में वृद्धि होगी. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, दिल्ली के आसपास सटे इलाकों जैसे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, करनाल, रोहतक, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और आस-पास के इलाकों में हल्की सी बारिश की उम्मीद है. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
अगले हफ्ते फिर बढ़ेगी गर्मी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भारी बरसात की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बारिश हो सकती है. अगले सप्ताह तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री के बीच बना रहेगा। इस कारण से मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST