अगले दो दिन मॉनसून की रफ्तार होगी तेज, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी, दिल्ली-NCR, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हो रही है. कहीं अच्छी तो कहीं हल्की बारिश है. इससे तापमान गिरा है और उमस में भी कमी आई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में 2 दिन तेज बारिश होगी. (फोटो: DNA)
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में 2 दिन तेज बारिश होगी. (फोटो: DNA)
मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. अगले दो दिन में मॉनसून की रफ्तार और तेज होने के आसार हैं. अगर अगले दो हफ्तों की बात करें तो मॉनसून सामान्य से ज्यादा बरसने की भी संभावना है. पिछले कुछ दिनों में यूपी, दिल्ली-NCR, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हो रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में तेज बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली-NCR, यूपी, हरियाणा, पंजाब और पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में तापमान गिरा
दिल्ली में सुबह साढ़े 6 बजे तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज इसके 31 डिग्री तक जाने का अनुमान है. बीते 24 घंटे में 0.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली मौसम विभाग की मानें तो आसमान में बादल छाए रहेंगे और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा जहांगीराबाद, सियाना, महेंद्रगढ़, नारनौल, झुनझुनू, सदुलपुर और अलवर में भी पानी गिरेगा.
UP में मानसून ने पकड़ी रफ्तार
यूपी में राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाके इलाकों में हुई बारिश ने तापमान को लुढ़का दिया है. मौसम विभाग ने दो-तीन दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के जोर पकड़ने से अभी 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मानसून की ट्रफ रेखा प्रदेश के कई इलाकों से होकर गुजर रही है. इस कारण आद्रता में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
MP में उमस का असर बरकरार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में उमस का असर बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर थमा हुआ है, जिससे गर्मी के साथ उसम भी बढ़ गई है. तापमान में भी उछाल आया है.
मौसम विभाग के अनुसार, सूरज की तीखी किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही हैं, वहीं नमी अधिक है, जिससे तापमान और उसम बढ़ी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बिहार में बाढ़ से हालात खराब
बिहार के सीमांचल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से हालत और बिगड़ गई है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ पीड़ितों की समस्या बढ़ गई है. इधर, नेपाल से बिहार में प्रवेश करने वाली नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. बिहार में बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 81,57,700 आबादी प्रभावित हुई है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बिहार के 12 जिलों- शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हुई है जबकि लगभग 81,57,700 लोग प्रभावित हुए हैं.
12:26 PM IST