हैदराबाद दुनिया के 130 ऊर्जावान शहरों में सबसे आगे, जानिये भारत के और सात शहर का नाम
जेएलएल के ‘सिटी मोमेन्टम इंडेक्स’ के मुताबिक यह सूची तैयार की गई है. इसके अनुसार दुनिया के 130 शहरों की सूची में हैदराबाद पहले स्थान पर रहा वहीं बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई (Chennai) पांचवें और दिल्ली (Delhi) छठे स्थान पर रहा है.
इस सूची से आर्थिक और रीयल एस्टेट गतिविधियों के लिहाज से दुनिया के सबसे ऊर्जावान शहर की पहचान की गई है. (रॉयटर्स)
इस सूची से आर्थिक और रीयल एस्टेट गतिविधियों के लिहाज से दुनिया के सबसे ऊर्जावान शहर की पहचान की गई है. (रॉयटर्स)
सामाजिक-आर्थिक और कॉमर्शियल क्षेत्र की रीयल एस्टेट (Real Estate) गतिविधियों के लिहाज से हैदराबाद (Hyderabad) दुनिया का सबसे ऊर्जावान शहर (world's top energetic cities) बनकर उभरा है. इस सूची में हैदराबाद पहले और बेंगलुरु (Bengaluru) दूसरे नंबर पर रहा है. पीटीआई के खबर के मुताबिक, वैश्विक संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया (JLL India) ने यह सूची जारी की है. इसके मुताबिक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद दुनिया के ऊर्जावान शहरों की सूची में शीर्ष 20 शहरों में सात शहर भारत के हैं. जेएलएल के ‘सिटी मोमेन्टम इंडेक्स’ के मुताबिक यह सूची तैयार की गई है. इसके अनुसार दुनिया के 130 शहरों की सूची में हैदराबाद पहले स्थान पर रहा वहीं बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई (Chennai) पांचवें और दिल्ली (Delhi) छठे स्थान पर रहा है. इसी तरह पुणे 12वें, कोलकाता 16वें और मुंबई 20वें स्थान पर रहा.
इस सूची से आर्थिक और रीयल एस्टेट गतिविधियों के लिहाज से दुनिया के सबसे ऊर्जावान शहर की पहचान की गई है. इसमें सामाजिक आर्थिक और वाणिज्यिक संपत्तियों के क्षेत्र में जारी गतिविधियों को शामिल किया गया है. जेएलएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि, खुदरा बिक्री और विमान यात्रियों की वृद्धि जैसे आर्थिक संकेतकों पर हैदराबाद का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. पिछले साल बेंगलुरु पहले और हैदराबाद दूसरे स्थान पर था.
जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारत में प्रमुख रमेश नायर ने कहा कि भारत के तेजी से बढ़ते शहरों के प्रति विदेशी निवेशक खासी रुचि दिखा रहे हैं. बुनियादी ढांचे और नीति के मोर्चे पर सरकार की ओर से किए गए सुधारों का असर दिख रहा है. अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद इन सुधारों की वजह से बाजार में पारदर्शिता आई है, जिससे रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में कॉमर्शियल रियल एस्टेट तेजी से आगे बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के शीर्ष 20 शहरों में से 75 प्रतिशत शहर एशिया प्रशांत में हैं. इसमें शीर्ष स्थानों पर भारत, चीन और वियतनाम के शहरों का दबदबा है. जेएलएल के सिटी मोमेन्टम इंडेक्स के मुताबिक शीर्ष 20 शहरों में सबसे ज्यादा शहर भारत से हैं. मूल रूप से अमेरिका की कंपनी जेएलएल एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है जिसका सालाना कारोबार 16.3 अरब डॉलर है और दुनिया के 80 देशों में इसका कारोबार है. दुनियाभर में कंपनी के दफ्तरों में 93 हजार से अधिक लोग काम करते हैं.
07:02 PM IST