अमेरिका में दिल्ली तो पाकिस्तान में है एक हैदराबाद...भारत की इन जगहों के नाम पर दूसरों देशों में भी बसे हैं शहर
दिल्ली, पटना और हैदराबाद जैसे नाम सुनकर आपके दिमाग में भारत के शहरों का खयाल आता होगा, लेकिन ये शहर भारत के अलावा दूसरे देशों में भी हैं. आइए आपको बताते हैं रोचक बातें.
अमेरिका में दिल्ली तो पाकिस्तान में है एक हैदराबाद...भारत की इन जगहों के नाम पर दूसरों देशों में भी बसे हैं शहर
अमेरिका में दिल्ली तो पाकिस्तान में है एक हैदराबाद...भारत की इन जगहों के नाम पर दूसरों देशों में भी बसे हैं शहर
दिल्ली, पटना, हैदराबाद जैसे शहरों की जब बात होती है तो आपके मन में भारत के शहरों का खयाल आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि विदेशों में भी कुछ जगह हैं जिनके नाम इन शहरों के नाम पर हैं. जी हां भारत के अलावा एक दिल्ली अमेरिका में है तो हैदराबाद पाकिस्तान में है. इसके अलावा स्कॉटलैंड की एक जगह का नाम पटना है. आइए आपको बताते हैं रोचक बातें.
दिल्ली
भारत की राजधानी का नाम दिल्ली है. लेकिन दिल्ली नाम की एक जगह अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में भी है. अमेरिका का दिल्ली बेहद खूबसूरत है और हर तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. हालांकि, यहां की आबादी भारत के दिल्ली की आबादी से बहुत कम है.
हैदराबाद
भारत में हैदराबाद दक्षिण भारत का एक शहर है और तेलंगाना की राजधानी है. लेकिन भारत के अलावा एक हैदराबाद पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के इस शहर को पहले सिन्ध के नाम से जाना जाता था. पाकिस्तान का हैदराबाद पाकिस्तान के आठवें सबसे बड़े शहर के तौर पर जाना जाता है और ये सिंध प्रांत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
पटना
TRENDING NOW
बिहार की राजधानी पटना है, लेकिन एक पटना स्कॉटलैंड में भी है. कहा जाता है कि स्कॉटलैंड के राजनीतिज्ञ विलियम फुलरटन का जन्म भारत के पटना में हुआ था. तब उनके पिता बिहार के पटना शहर में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी एक सैन्य अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे. 19वीं सदी में जब फुलरटन ने स्कॉटलैंड के इस कस्बे की नींव रखी, तो उस जगह का नाम पटना रख दिया.
कोच्चि
केरल के कोच्चि की ही तरह जापान में भी कोच्चि शहर मौजूद है. जापान के शिकोकू द्वीप में स्थित कोच्चि, प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मीजी बहाली से पहले, कोच्चि को टोसा प्रांत के रूप में जाना जाता था. कोच्चि में घूमने लायक कई दर्शनीय स्थल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:11 PM IST