IPL 2022: आईपीएल में क्या होता है नेट रन रेट? जिसके भरोसे प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है कई टीमें
IPL Net Run Rate 2022: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ टॉप पर है. गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है.
जानिए क्या होता है नेट रन रेट. (फोटो सोर्स- आईपीएल)
जानिए क्या होता है नेट रन रेट. (फोटो सोर्स- आईपीएल)
IPL Net Run Rate 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का लीग स्टेज अब अपने अंतिम चरण पर है. इस हफ्ते प्लेऑफ की चार टीमों का फैसला हो जाएगा. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ टॉप पर है. गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है, लेकिन बाकी के तीन टीमों का फैसला अभी भी होना बाकी है. जिनमें लखनऊ, राजस्थान और दिल्ली की टीम अभी शामिल है.
हालांकि, आने वाले मुकाबलों के साथ ही इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है क्योंकि इन दोनों ही टीमों के पास 16-16 अंक मौजूद है. इन दोनों ही टीमों की कोशिश अपना अंतिम मैच जीतकर टॉप टू में लीग स्टेज खत्म करने की होगी. अगर यह ऐसा करते हैं तो इन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानिए क्या होता है नेट रन रेट
कई बार कुछ टीमों के अंक सैम होते हैं, लेकिन उनमें से कोई एक टीम ही आगे बढ़ पाती है. ऐसे में नेट रन रेट का रोल बेहद अहम हो जाता है. किसी भी टीम का नेट रन रेट उसके परफॉर्मेंस से तय होता है. टीम की जितनी बड़ी जीत, उतना बेहतर नेट रन रेट. नेट रन रेट में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है जैसे टीम ने कुल कितने ओवर खेले, टीम ने कुल कितने रन बनाए, टीम ने कुल कितने ओवर फेंके, टीम के खिलाफ कितने रन बने. इन सबके आधार पर ही टीम को नेट रन रेट का नंबर दिया जाता है.
ऑरेंज और पर्पल कैप रेस में इन खिलाड़ियों का दबदबा
ऑरेंज कैप रेस में जोस बटलर 13 मैचों में 627 रन बनाकर पहले पोजीशन पर हैं. उनके बाद केएल राहुल (469) और डेविड वार्नर (427) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. शिखर धवन (421) चौथे और उसके बाद दीपक हुड्डा (406) पांचवें स्थान पर हैं. युजवेंद्र चहल 13 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप रेस में सबसे आगे हैं और उनके बाद वनिन्दु हसरंगा (23) दूसरे स्थान पर हैं. कगिसो रबाडा (22) स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद कुलदीप यादव (20) हैं, जो पर्पल कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
05:24 PM IST