घर खरीदारों की मदद के लिए आगे आई मोदी सरकार, बनाएगी सख्त कानून
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि वह कानूनों में संशोधन पर विचार कर रही है, जिससे घर (House/Flat) खरीदने वालों को मदद मिलेगी.
केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है. (Reuters)
केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है. (Reuters)
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि वह कानूनों में संशोधन पर विचार कर रही है, जिससे घर (House/Flat) खरीदने वालों को मदद मिलेगी. प्रमुख रीयल एस्टेट (Real Estate) कारोबारियों द्वारा खरीदारों को फ्लैटों की डिलवरी नहीं किए जाने के कारण वे फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने घर खरीदने वालों की मांगों का समाधान करने के लिए अध्यादेश पर विचार करने की बात कहते हुए अदालत से और समय मांगा.
सरकार ने उन नए प्रस्तावों और संशोधनों के बारे में बताया जिनसे समाधान की प्रक्रिया पर सीधा असर होगा और सबके हित में अनुकूल होगा. सरकार ने कहा कि संशोधनों को अभी अधिसूचित नहीं किया गया है.
न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने कहा कि अदालत को अंतिम संशोधन और इसके प्रभाव को देखना है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए मामले को एक अगस्त को सूचीबद्ध किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घर खरीदने वालों की ओर से अदालत में पक्ष रख रहे वकील ने चिता जाहिर करते हुए कहा कि जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) के ऋणशोधन प्रक्रिया में जाने से उनकी उम्मीदों को धक्का लग सकता है.
घर खरीदने वालों के वकील ने यूनिटेक के घर खरीदने वालों के मामले का हवाला दिया जिसमें सरकार ने बंद परियोजनाओं का अधिग्रहण करने का संकेत दिया था. जेपी के मामले में भी उसी प्रकार की राहत की मांग की गई. शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से घर खरीदने वालों के हितों की रक्षा के लिए समाधान तलाशने को कहा.
09:35 AM IST