HURL के गोरखपुर प्लांट को मिला इस काम के लिए बेस्ट अवार्ड, जानिए डीटेल्स
यह अवार्ड उन कंपनियों को मान्यता देता है जिन्होंने उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं.
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) गोरखपुर प्लांट ने 'बेस्ट डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी ऑफ द ईयर' श्रेणी में बाजी मारी है. फ्यूचर ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन समिट एंड अवॉर्ड्स समारोह के 7वें संस्करण में HURL विजेता बना है. अवार्ड समारोह उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को पहचानता है जिन्होंने उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन समिट एंड अवार्ड्स का भविष्य एक प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम है जो लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन इंडस्ट्री में उत्कृष्टता और नवीनता का जश्न मनाता है. ये अवार्ड उन कंपनियों को मान्यता देते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं. प्रतियोगिता का मूल्यांकन विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल द्वारा किया जाता है, जिसमें उद्योग के नेता, शिक्षाविद और विश्लेषक शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें- EPS: अब तक 8000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स ने हायर पेंशन के लिए किया अप्लाई, 3 मई तक है मौका, जानें पूरी डीटेल
ग्राहकों की संतुष्टि में सुधार करने पर फोकस
TRENDING NOW
HURL के चीफ मैनेज डिस्पैच एंड प्लान डॉ. रूपेश कुमार सिंह ने कहा, हम अपनी वितरण रणनीति के लिए यह सम्मान पाकर रोमांचित हैं और हमारे ग्राहकों की जरूरतों के प्रति उत्तरदायी भी हैं. उन्होंने कहा, यह अवार्ड हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.
उन्होंने कहा, एचयूआरएल की डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी दक्षता बढ़ाने, लागत कम करने और ग्राहकों की संतुष्टि में सुधार करने के लिए अपनी सप्लाई चेन को अनुकूलित करने पर केंद्रित है. कंपनी अपनी इन्वेंट्री, ट्रैक शिपमेंट और पूर्वानुमान मांग को प्रबंधित करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है. एचयूआरएल के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को देश भर के ग्राहकों को तेज, विश्वसनीय और लागत प्रभावी डिस्ट्रीब्यूशन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले मिलावट पर सरकार का वार, बाजारों में लगेंगे मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन, फ्री में होगी जांच
उन्होंने कहा, हमें अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को अनुकूलित करने में हुई प्रगति पर गर्व है. यह अवार्ड रसद और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पहचान है. हम इंडस्ट्री में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए टेक्नोलॉजी और प्रतिभा में निवेश करना जारी रखेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 PM IST