भीषण गर्मी से बच्चे न हों परेशान, सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर स्कूलों से कहा- इन बातों का रखें ध्यान
Heatwave: बच्चों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए एजुकेशन मिनिस्ट्री ने स्कूलों के लिए कुछ गाइडलाइंस को जारी किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Heatwave: भीषण गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस को जारी किया है. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों से अपने समय और यूनिफॉर्म में कुछ ढील देने को कहा है. देश की राजधानी दिल्ली में चल रही हीटवेव (Heatwave) ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है.
स्कूलों को करना होगा उपाय
एजुकेशन मिनिस्ट्री (Ministry of Education) ने अपनी गाइडलाइंस को जारी कर स्कूलों से अपने समय को संशोधित करने को कहा. मिनिस्ट्री ने स्कूलों से उनके स्कूल के घंटों को कम करने के लिए भी कहा है.
मिनिस्ट्री ने स्कूलों से यूनिफॉर्म के नियमों में भी ढील देने को कहा है. जैसे चमड़े के बजाए कैनवस के जूते की अनुमति दी जा सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे काम कर रहे हैं और बिजली बैकअप की व्यवस्था भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों से उनके समय में संशोधन, आउटडोर एक्टिविटी को कम करना, ओआरएस और ग्लूकोज पाउच का स्टॉक करना और बच्चों को लगातार पानी पीने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है.
राजधानी में है हीटवेव की मार
दिल्ली का तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. वहीं इसके आस पास के इलाकों में भी भीषण गर्मी ने पारा चढ़ा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी ने 72 वर्षों में अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें महीने का औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत में 7 मई से और मध्य भारत में 8 मई से हीटवेव का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.
स्कूल नहीं होंगे बंद
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि हीटवेव (Delhi Heatwave) के कारण स्कूलों को बंद करना विकल्प नहीं है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते लगभग दो साल बाद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो सकी हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 मई को हीटवेव प्रबंधन और मानसून (Monsoon 2022) की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें उन्होंने हीटवेव या आग की घटनाओं से होने वाली मौतों से बचने के लिए सभी उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया था.
10:23 AM IST