बढ़ती गर्मी पर स्वास्थ्य मंत्रालय का एम्प्लॉयर्स को निर्देश, हेल्थ के लिए जारी की ये गाइडलाइंस
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑफिस के अंदर या बाहर काम के लिए जाने तक सुनिश्चित करें कि एम्प्लॉयी हेल्थी और प्रोडक्टिव बने रहें." मंत्रालय ने एम्प्लॉयर्स से वर्कप्लेस पर उचित पेयजल सुविधाएं प्रोवाइड करने का आर्डर दिया.
फोटो क्रेडिट- ANI
फोटो क्रेडिट- ANI
Today’s Temperature: बढ़ती गर्मी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एम्प्लॉयर्स से कहा है कि वो अपने वर्कप्लेस पर आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं जिससे एम्प्लाइज को परेशानी न हो. मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑफिस के अंदर या बाहर काम के लिए जाने तक सुनिश्चित करें कि एम्प्लॉयी हेल्थी और प्रोडक्टिव बने रहें." एक एनिमेटेड पोस्ट में, मंत्रालय ने एम्प्लॉयर्स से वर्कप्लेस पर उचित पेयजल सुविधाएं प्रोवाइड करने का आर्डर दिया.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने साझा किये टिप्स
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ टिप्स साझा किए, "दिन में गर्मी के दौरान एम्पलॉयी को बाहर की ड्यूटी लगाने से बचें. मौसम ठंडा होने पर ही बाहरी कार्यों को शेड्यूल करें, एम्पलॉयी को बार बार रेस्ट दें." इसने एम्प्लॉयर्स को एम्प्लाइज को गर्मी से संबंधित बीमारी के लक्षणों को पहचानने के लिए प्रशिक्षित करने की भी सलाह दी.
ज्यादा गर्मी से क्या पड़ सकता है असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्यादा गर्मी के संपर्क में आने से हेल्थ पर इफेक्ट हो सकता है, जिसमें शरीर पर रैशेस से लेकर सीरियस और संभावित रूप से घातक हेल्थ प्रोब्लेम्स जैसे गर्मी से थकावट और हीट स्ट्रोक शामिल हो सकते हैं. मंत्रालय ने कहा की, सिरदर्द, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन और सांस लेने में समस्या गर्मी से संबंधित बीमारी के सामान्य लक्षण हैं.
IMD ने जारी लिया रेड अलर्ट
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार गर्मी और हाई टेम्परेचर को लेकर रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, अत्यधिक गर्मी लोगों की आजीविका और रोजमर्रा के एक्शन्स को एफेक्ट कर रही है.
12:57 PM IST