हरियाणा में दसवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स को 5 मई से मिलेगा मुफ्त टैबलेट, इंटरनेट डेटा भी देगी राज्य सरकार
Free tablets in Haryana: टैबलेट वितरण समारोह पांच मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.
पांच लाख छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिए जाएंगे. (फोटो: india.com)
पांच लाख छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिए जाएंगे. (फोटो: india.com)
Free tablets in Haryana: हरियाणा सरकार पांच मई से राज्य में दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट बांटेगी. यह जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी गयी. बयान के अनुसार टैबलेट में शिक्षण सॉफ्टवेयर पहले से लोड होगा और पांच लाख छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिए जाएंगे. बयान में कहा गया है कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख छात्रों को टैबलेट और मुफ्त डेटा प्रदान करने जा रही है."
पांच लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट
टैबलेट वितरण समारोह पांच मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. बयान में कहा गया है, "रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों के छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। उसी दिन राज्य भर के 119 प्रखंडों में भी टैबलेट वितरण कार्यक्रम होगा. दूसरे जिलों में, मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य अतिथि टैबलेट वितरित करेंगे.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले सभी 33,000 PGT (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) को भी टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे. दूसरी निचली कक्षाओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था बाद में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.
10:23 PM IST