Gujarat Election 2022: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, 89 सीटों पर 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आज (1 दिसंबर 2022) को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर 788 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.
(ImageL ANI)
(ImageL ANI)
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आज (1 दिसंबर 2022) को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर 788 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव में BJP, कांग्रेस, AAP, BSP, SP, CPM, BTP सहित 36 अन्य दलों ने अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं. अब तक गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है. इस बार, आम आदमी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतरकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. आम आदमी पार्टी 181 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पिछले बार गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 77 सीटों पर सिमट कर रही गई थी.
PM मोदी ने वोटर्स से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''गुजरात चुनाव का आज पहला चरण है. मैं अपील करता हूं कि जो लोग आज वोटिंग करने वाले हैं और खासकर जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, सभी रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.''
गृह मंत्री अमित शाह की गुजरातवासियों से अपील
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकास यात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें.''
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने कहा, ''पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें.'''
सीएम केजरीवाल की वोटर्स से अपील
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए.''
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 8 दिसंबर को नतीजे
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 25,434 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं. इसमें से 9,018 शहरी पोलिंग स्टेशन और 16,416 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं. गुजरात चुनाव के पहले फेज में कुल मिलाकर 2.39 करोड़ (2,39,76,670) वोटर हैं. जिसमें से 1,24,33,362 पुरुष वोटर और 1,15,42,811 महिला वोटर हैं. इसके अलावा पहले फेज में 497 थर्ड जेंडर के भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:54 AM IST