Greater Noida में 8 नए इंडस्ट्रियल सेक्टर होंगे डेवलप, 1 लाख रोजगार के बनेंगे मौके, 900 हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक होगा तैयार
Greater Noida News: प्राधिकरण 19 गांवों में जमीन खरीदने के लिए शिविर लगाएगा. अलग-अलग गांव में अलग-अलग तारीख को शिविर लगाए जाएंगे, ताकि गांव वालों से उनकी जमीन के बारे में बात की जा सके.
Greater Noida News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में जल्द ही 8 नए औद्योगिक सेक्टर (Industrial sectors in Greater Noida) विकसित किए जाएंगे.ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 900 हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक की मदद से ये सेक्टर डेवलप करेगा. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, देश-विदेश की कई कंपनियां इस समय ग्रेटर नोएडा में इन्वेस्ट करने को इच्छुक हैं और उनकी इस बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 8 औद्योगिक सेक्टर विकसित करेगा. इसके लिए 900 हेक्टेयर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा. इससे प्राधिकरण (greater noida authority) को न सिर्फ करोड़ों रुपये का लाभ होगा, बल्कि 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है.
जमीन खरीदने के लिए शिविर लगेगा
प्राधिकरण 19 गांवों में जमीन खरीदने के लिए शिविर लगाएगा. अलग-अलग गांव में अलग-अलग तारीख को शिविर लगाए जाएंगे, ताकि गांव वालों से उनकी जमीन के बारे में बात की जा सके और उन्हें उचित मुआवजा देकर प्राधिकरण उनकी जमीन अधिग्रहण कर सके.यहां किसानों की आपसी सहमति से कैंप लगाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO of Greater Noida Authority) और मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि देश के अलावा विदेशी कंपनियां भी ग्रेनो में निवेश करने की बहुत ज्यादा इच्छुक हैं. इसीलिए यहां पर 8 औद्योगिक सेक्टरों को बसाने और उनके विकास की योजना बनाई गई है.
अधिकारी गांव-गांव जाएंगे
जमीन खरीदने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए प्राधिकरण (greater noida authority) के अधिकारी गांव-गांव जाएंगे. हालांकि इन गांवों में करीब 50 फीसदी जमीन प्राधिकरण द्वारा पहले ही खरीदी जा चुकी है, लेकिन खरीदी गई जमीन को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग टुकड़ों में जोड़ा गया है.
होंगे ये सेक्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर Greater Noida में इन सेक्टरों की बात करें तो ईकोटेक साथ में 109 हेक्टेयर, ईकोटेक 8 में 161 हेक्टेयर, ईकोटेक 9 में 170 हेक्टेयर, ईकोटेक 12 में 191 हेक्टेयर, ईकोटेक 16 में 45 हेक्टेयर, ईकोटेक 19 में 60 हेक्टेयर, ईकोटेक 19 ए में 80 हेक्टेयर, ईकोटेक 21 में 83 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दरअसल, यमुना प्राधिकरण के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (greater noida authority) क्षेत्र में भी औद्योगिक निवेश के लिए कंपनियां आगे आ रही हैं. हाल ही में ताइवान की कंपनी ने 500 करोड़ रुपये निवेश करने की इच्छा जताई थी.
01:50 PM IST