IRDAI को 10 महीने बाद मिला नया चेयरमैन, पूर्व DFS सेक्रेटरी देबाशीष पांडा को मिला पद
IRDAI Chairman: सरकार ने पूर्व डीएफएस सेक्रेटरी देबाशीष पांडा को IRDAI के नया चेयरमैन को नियुक्त किया है.
IRDAI Chairman: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष के रूप में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के पूर्व सचिव देबाशीष पांडा (Debasish Panda) को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. सरकार ने 10 महीने तक IRDAI चेयरमैन पद खाली रहने के बाद यह फैसला किया है.
🔸देवाशीष पांडा IRDAI के नए चेयरमैन नियुक्त
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2022
🔸इंश्योरेंस रेगुलेटर है IRDAI
🔸वित्त मंत्रालय में DFS सेक्रेटरी के पद पर थे देवाशीष पांडा
#IRDA | #DebashishPanda pic.twitter.com/bOTPwY3I3W
सरकार ने की देबाशीष पांडा की नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पोस्ट पर बैठने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, IRDAI प्रमुख के रूप में देबाशीष पांडा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मई 2021 से खाली था पद
इसके पहले सुभाष सी खुंटिया (Subhash C. Khuntia) मई 2021 की शुरुआत में IRDAI प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए और सरकार ने उसके बाद से इस पोस्ट को नहीं भरा. जिसके बाद कहा गया था कि जनवरी 2022 में DFS सेक्रेटरी पद से सेवानिवृत्त हुए पांडा को समायोजित करने के लिए पद को खाली रखा गया था.
होंगी ये चुनौती
इंडस्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि नए चेयरमैन की नियुक्ति के बाद से पॉलिसी के फैसलों में तेजी आएगी. थर्ड पार्टी प्रीमियम में बदलाव पर नए चेयरमैन की मुहर लगेगी.
06:34 PM IST