डिफेंस कंपनियों के लिए अच्छी खबर, रक्षा मंत्रालय ने बंदूक, मिसाइल और Drone के लिए जारी किया टेंडर
Defence Tenders: भारतीय सेना ने स्वदेशी उपकरणों की मदद से अगला युद्ध लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप उसने घरेलू रक्षा उद्योग को आपातकालीन खरीद के लिए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित किया है.
Defence Tenders: भारतीय सेना (Indian Army) ने रक्षा खरीद के लिए टेंडर जारी किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने बंदूक, मिसाइल और ड्रोन के इमरजेंसी खरीद के लिए टेंडर जारी किए हैं. भारतीय सेना ने स्वदेशी उपकरणों की मदद से अगला युद्ध लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप उसने घरेलू रक्षा उद्योग को आपातकालीन खरीद के लिए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित किया है.
सेना ने अपने कई ट्वीट संदेशों में इस निमंत्रण का उल्लेख करते हुए कहा कि आपात खरीद के लिए घरेलू रक्षा विनिर्माताओं को स्थानीय रक्षा उपकरणों की पेशकश करनी चाहिए. सेना ने कहा, यह निमंत्रण स्वदेशी समाधानों के साथ भविष्य की लड़ाई लड़ने की सेना की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. भीतर उपकरणों की आपूर्ति करने की अपेक्षा उद्योग से होगी.
ड्रोन, काउन्टर ड्रोन खरीदने के लिए भी टेंडर जारी
सेना ने इस खरीद प्रक्रिया को खुली निविदा पर आधारित बताते हुए कहा कि बंदूकों, मिसाइल, ड्रोन, संचार एवं ऑप्टिकल प्रणाली, विशेषज्ञ वाहन, इंजीनियरिंग उपकरण और वैकल्पिक ऊर्जा संसाधन के लिए प्रस्ताव लाए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ी खबर... रक्षा मंत्रालय ने बंदूक, मिसाइल, और #Drone के लिए जारी किया टेंडर...#StockMarket #DefenceStocks pic.twitter.com/83DVgE5BJK
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 19, 2022
1 साल के अंदर डिलिवरी की शर्त
सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पिछले कुछ समय में सैन्य उपकरणों को स्वदेशी स्तर पर विकसित करने पर जोर दिया जाता रहा है. सरकार ने भी इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं. एक साल के अंदर डिलीवरी की शर्त रखी गई है.
07:05 AM IST